N95 मास्क कर सकता हैं कोरोना वायरस से बचाव! जानें इसके इस्तेमाल का सही तरीका

By: Ankur Wed, 12 Feb 2020 5:49:18

N95 मास्क कर सकता हैं कोरोना वायरस से बचाव! जानें इसके इस्तेमाल का सही तरीका

चीन सहित पूरी दुनिया में फैल चुका कोरोना वायरस खतरनाक होता जा रहा हैं जिससे 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं और 43 हजार से ज्यादा लोग इसका शिकार हो चुके हैं। हाल ही में आंध्र प्रदेश में एक मामला सामने आया जिसमें एक शख्स को वायरल फीवर हुआ और उसे लगा कि यह कोरोना वायरस हैं तो उसने अपनेआप को फांसी लगा ली। ऐसे में जरूरी हैं कि इस बिमारी से जुड़ी जानकारी रखी जाए और बचाव के उपाय किए जाए। एक मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक N95 मास्क इस वायरस से आपका बचाव कर सकता हैं। आज हम आपको मास्क पहनने से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं।

Health tips,health tips in hindi,coronavirus,n95 mask ,हेल्थ टिप्स,हेल्थ टिप्स हिंदी में, N95 मास्क, N95 मास्क का इस्तेमाल, कोरोना वायरस से बचाव

मास्क पहनते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

- मास्क पहनने से पहले अपने हाथों को साबुन पानी या फिर ऐल्कॉहॉल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर से अच्छी तरह से साफ कर लें।

- अपनी नाक और मुंह को मास्क से अच्छी तरह से ढंक लें ताकि मास्क और चेहरे के बीच कोई गैप न रहे।

- मास्क पहने हुए हैं तो उसे बार-बार गंदे हाथों से टच ना करें।

- सिंगल यूज मास्क को दोबारा बिलकुल यूज न करें और हर बार एक नए मास्क का इस्तेमाल करें।

- मास्क को हटाते वक्त उसे सामने से बिलकुल टच न करें और पीछे की तरफ से पकड़ कर खोलें और तुरंत ऐसे डस्टबिन में डालें जिसमें ढक्कन लगा हो।

- उसके बाद एक बार फिर हाथों को साबुन पानी या सैनिटाइजर से अच्छी तरह से साफ कर लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com