होम्योपैथिक दवा लेते समय रखें इन नियमों का ध्यान
By: Ankur Mon, 02 Mar 2020 7:08:20
जब भी कभी बीमारी होती हैं तो कई लोग ऐलोपैथिक इलाज की सलाह देते हैं तो कई होम्योपैथिक इलाज की। होम्योपैथिक इलाज को ज्यादा सही माना जाता हैं जिसमें बीमारी जड़ से समाप्त होती हैं हांलाकि इसका इलाज लंबा चलता हैं और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। लेकिन इन दवाओं को लेते समय डॉक्टर के परामर्श के साथ कुछ नियमों को भी मानने की जरूरत होती हैं। आज हम आपको इन्हीं नियमों की जानकारी देने जा रहे है।
दिनभर की थकान होगी छूमंतर, नहाने के पानी में मिलाए ये चीज
ताजा फल-सब्जियों का सेवन करेगा ब्रेन स्ट्रोक के खतरे को कम - रिसर्च
- दवा लेने के बाद डिब्बी को कभी भी खुला ना छोड़ें।
- अब होम्योपैथिक ट्रीटमेंट ले रहे हैं तो नशीली वस्तुओं से दूर रहें, नहीं तो इनका असर नहीं होगा।
- इन दवाओं को कभी भी हाथ में लेकर नहीं खाना चाहिए। होम्योपैथिक दवाओं को ढक्कन की मदद से मुंह डालना चाहिए।
- दवा लेने के करीब 10 मिनट तक कुछ भी खाएं-पीएं नहीं। साथ ही ब्रश करने से भी बचें।
- ध्यान रखें कि होम्योपैथिक खा रहे है तो कॉफी और चाय से दूरी बना लें।
- होम्योपैथिक गोलियां लेने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन्हें जीभ के नीचे रखें या चूसें। कभी भी इन्हें पूरी तरह से न निगलें।
- होम्योपैथिक दवाएं खा रही हैं तो ध्यान रखें कि अपनी डाइट से खट्टी चीजों को हमेशा के लिए आउट कर दे क्योंकि खट्टी चीजें खाने से दवाइयां अपना असर नहीं दिखा पाती और इलाज अच्छे से नहीं हो पाता।