दिनभर की थकान होगी छूमंतर, नहाने के पानी में मिलाए ये चीज

By: Ankur Sat, 29 Feb 2020 5:04:11

दिनभर की थकान होगी छूमंतर, नहाने के पानी में मिलाए ये चीज

गर्मियों का समय आने वाला हैं जो कि बेहद थकाने वाला होता हैं। दिनभर लकां कर जब व्यक्ति घर पर आता हैं तो वह थकान एक चलते शरीर दर्द करने लगता हैं। ऐसे में व्यक्ति नहाकर अपनी बॉडी को एक्टिव रखता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें नहाने के पानी में मिलाया जाए तो आपकी दिनभर की थकान छूमंतर हो जाएगी और आपमें नई ऊर्जा का संचार होगा। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

एप्‍सम साल्‍ट

इसके अनगिनत स्वास्थ्य लाभों के अलावा, इसे अगर नहाने के पानी में लगभग 2 कप मिलाया जाए तो दर्द से राहत मिलती है, शरीर की सूजन कम होती है और आपके दिमाग और शरीर को आराम मिलता है। एप्सम नमक के स्वास्थ्य लाभ को अच्‍छी तरह पाना है तो इसे सप्‍ताह में तीन बार नहाने के पानी में मिला कर नहाएं।

Health tips,health tips in hindi,stress on body,relieve tiredness ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, शरीर की थकान, थकान के उपाय

​ऑलिव ऑइल

कई तरह के तेल आपकी त्वचा को खूबसूरत और मुलायम बनाते हैं, जिसमें से जैतून का तेल आम है। बस आपको अपने गर्म स्नान के पानी में जैतून के तेल के 5 बड़े चम्मच डालने हैं। जैतून के तेल से स्नान करने पर बैक्टीरियल संक्रमणों से बचाव होगा और साथ ही इम्‍यूनिटी मजबूत रहेगी। यह त्वचा में कोलेजन बनाए रखने में भी मददगार है। यह स्नान झुर्रियों को कम करने में मदद करेगा।

नींबू

नींबू के इस्‍तेमाल से आप चमकदार और गोरी त्‍वचा पा सकती हैं। आपको करना सिर्फ इतना है कि नहाने के पानी में लगभग 5-6 नींबू निचोड़ दें। चूंकि नींबू ताजा होते हैं, इसलिये यह पोर्स को सिकोड़ने और आपकी त्वचा को पुनर्जीवित करने में मदद करते हैं।

Health tips,health tips in hindi,stress on body,relieve tiredness ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, शरीर की थकान, थकान के उपाय

ग्रीन टी

हम सभी जानते हैं कि ग्रीन टी पेट की चर्बी को कम करने के लिये जानी जाती है। लेकिन अगर इसको नहाने के पानी में मिला दिया जाए तो यह आपके शरीर को अच्‍छी तरह से डिटॉक्‍स करेगी। इसका प्रयोग कने के लिये लगभग 6 टी बैग को गर्म पानी से भरे टब में डालें और लगभग 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। ग्रीन टी एंटी एजिंग का काम करती है और शरीर को अच्‍छी तरह से साफ भी करती है।

अदरक

अगर आपकी बॉडी में थकान है तो लगभग आधा कप कद्दूकस की हुई अदरक को गर्म पानी में मिलाएं। इससे आपको ठंड और फ्लू के लक्षणों को दूर करने में मदद मिलेगी। यहां तक कि अगर आप बीमार महसूस नहीं भी कर रही हैं, तो भी अपने नहाने के पानी में अदरक मिक्‍स करें। इससे आपकी मांसपेशियों को आराम मिलेगा, शरीर से विषाक्त पदार्थ निकलेंगे और आपको अच्‍छा महसूस होगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com