पुरुषों की सेक्स लाइफ बर्बाद कर रही शराब, जानें क्या पड़ रहा इसका असर

By: Ankur Wed, 05 Feb 2020 5:18:26

पुरुषों की सेक्स लाइफ बर्बाद कर रही शराब, जानें क्या पड़ रहा इसका असर

आजकल शराब लत से ज्यादा फैशन बन गया हैं जिसे हर पार्टी-फंक्शन में शामिल किया जाता हैं। पुरुषों में शराब का चलन बढ़ता ही जा रहा है। लोग अपने शौक के लिए शराब का सेवन करने लगे हैं जो कि अनजाने में उनकी सेक्स लाइफ को बर्बाद कर रहा हैं। जी हां, शराब का सेक्स पर सीधा असर पड़ता हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं की किस तरह शराब पुरुषों की सेक्स लाइफ को प्रभावित कर रही हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

इरेक्शन में समस्या

ऐल्कॉहॉल मैं मौजूद तत्व ब्लड फ्लो को स्लो करते हैं जिससे इरेक्शन में समस्या आ सकती है। इसके साथ ही ये एन्जियोटेन्सिन नाम के हॉर्मोन की मात्रा को बढ़ा देते हैं, जो इरेक्टाइल डिसफंक्शन का कारण तक बन सकता है।

Health tips,health tips in hindi,alcohol effects on sexual life,males sexual life ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, शराब और सेक्स, पुरुषों की सेक्स लाइफ

इजैक्यूलेशन में परेशानी

ज्यादा शराब पीने पर इजैक्यूलेशन डिले होने की समस्या आ सकती है। ऐल्कॉहॉल के कारण ऑर्गेज्म रीच करने में 30 मिनट तक लग सकते हैं और इतनी देर उत्तेजना बनाए रखना भी मुश्किल होता है, ऐसे में ज्यादातर केस में पुरुषों को संतुष्टि महसूस नहीं होगी।

सेक्शुअल डिजायर बढ़ना

एक स्टडी के मुताबिक, मॉडरेट मात्रा में ली गई शराब सेक्शुअल डिजायर को बढ़ा सकती है। हालांकि, ज्यादा मात्रा होश खोने के साथ ही सेक्शुअली परफॉर्म करने में भी परेशानी पैदा कर देगी।

सेक्शुअल रिस्क

ऐल्कॉहॉल सही सोचने और समझने की क्षमता पर असर डालती है। ऐसे में सेक्शुअली अराउज होने पर कई पुरुष अनसेफ सेक्शुअल या मल्टीपल पार्टनर सेक्स में इन्वॉल्व हो जाते हैं जो उन्हें STD की चपेट में ला सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com