मलेरिया होने पर करें ये घरेलु उपचार होगा फायदा...

By: Ankur Tue, 07 Nov 2017 12:55:15

मलेरिया होने पर करें ये घरेलु उपचार होगा फायदा...

मलेरिया उन बिमारियों में से हैं जो की कूड़े कचरों से उत्पन्न होने वाले कीटाणुओ से होता है। मलेरिया किसी भी स्वस्थ व्यक्ति की जान भी ले सकता है , अगर समय रहते आप मलेरिया का इलाज उपचार नहीं करते तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसके लक्षणों में चक्कर आना, सांस फूलना इत्यादि शामिल है। इसके अलावा, बुखार, सर्दी, उबकाई, और जुखाम आदि जैसे लक्षण भी परेशान करने लगते हैं।

गंभीर मामलों में मरीज को बेहोशी भी आ सकती है। मलेरिया सबसे प्रचलित संक्रामक रोगों में से एक है तथा भंयकर जन स्वास्थ्य समस्या है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मलेरिया रोग के लिए कुछ घरेलु उपचार के बारे में।

home remedies,tips to treat malaria,malaria,Health tips,healthy living ,मलेरिया

# थोड़ी सी फिटकरी को तवे पर भुन ले और चूर्ण बना ले। अब आधा चम्मच चूर्ण पानी के साथ ले, हर 2 घंटे में ये उपाय करने पर बुखार से आराम मिलेगा।

# अदरक का सेवन भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ मलेरिया के इलाज के लिए भी काफी लाभदायक होता है। थोड़ी सी अदरक लेकर उसमें 2-3 चम्मच किशमिश डालकर पानी के साथ उबालें। जब तक पानी आधा नहीं रह जाता इसे उबालते रहें। थोड़ा ठंडा होने पर इसे दिन में दो बार लें। इससे मलेरिया का बुखार कम करने में बहुत मदद मिलती है।

# तीन ग्राम चूना लें, इसे 60 मिली पानी में घोलें। एक नींबू इसमें निचोड़ें। मलेरिया बुखार की संभावना होने पर यह मिश्रण पीएं। यह नुस्खा प्रतिदिन लेने से बुखार से राहत मिलती है।

# सेंधानमक (10 ग्राम) और 40 ग्राम देशी चीनी (बूरा) को मिलाकर बारीक पीस लें। इस चूर्ण को आघा चम्मच रोजाना 3 बार गर्म पानी से लेने से मलेरिया बुखार आना बन्द हो जाता है।

# जामुन के पेड़ की छाल सूखा ले और पीस कर चूर्ण बना ले। गुड के साथ 5 ग्राम चूरन दिन में २ से 3 बार लेने पर मलेरिया में आराम मिलता है।

# धतूरा पौधे की 2-2 पत्तियां लें और इन को पीसकर इनमे से रस निकाले, फिर इस रस में थोड़ा गुड़ मिलाये। दोनों को अच्छे से mic कर के छोटी-छोटी गोलियां बना लें। मलेरिया बुखार में इसका सेवन रोजाना सुबह के वक्त करना चाहिए।

# गिलोय ऐसी आयुर्वेदिक बेल है, जिसमें सभी प्रकार के बुखार विशेषकर मलेरिया रोगों से लड़ने के गुण होते हैं। गिलोय के काढ़े या रस में शहद मिलाकर 40 से 70 मिलीलीटर की मात्रा में नियमित सेवन करने से मलेरिया में लाभ होता है। इस प्रकार के बुखार के लिए लगभग 40 ग्राम गिलोय को कुचलकर मिट्टी के बर्तन में पानी मिलाकर रात भर ढक कर रख दें।

# चिरायता मलेरिया बुखार की सबसे असरदायक औषधि मानी गई है। एक पाव गरम पानी में 15 ग्राम चिरायता मिलाएं, कुछ लौंग और दालचीनी भी मिला दें। इस पानी के इस्तेमाल से भी मलेरिया बुखार उतरने लगता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com