कान में गए होली के रंग को साफ़ करें इन घरेलू उपायों की मदद से

By: Ankur Fri, 23 Feb 2018 3:25:22

कान में गए होली के रंग को साफ़ करें इन घरेलू उपायों की मदद से

होली अर्थात रंगों के त्योंहार का समय है। चारों ओर गुलाल उडती रहती है जिसके चलते व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। गुलाल से उत्पन्न एक समस्या होती हैं कान में गंदगी का होना। इस समस्या का निराकरण करना बहुत जरूरी होता है, अन्यथा इसके चलते व्यक्ति कि सुनने कि क्षमता कम हो जाती हैं और कभी तो बहरापन भी हो जाता हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिनको अपनाकर आप अपने कान कि सफाई कर सकते हैं।

* हाइड्रोजन पैराऑक्साइड


हाइड्रोजन पैराऑक्साइड और पानी की एक मात्रा ले कर घोल बनाएं। इस बात का ध्यान रखें कि हाइड्रोजन पैराऑक्साइड की मात्रा 3% से ज्यादा ना हो नहीं तो घातक हो सकता है। अब इसकी कुछ बूंद कानों में डालें और कान में अच्छी तरह से चली जाने दें। उसके बाद कान को पलटें और बाकी का बचा घोल बाहर निकाल दें।

* गरम पानी

पानी को हल्का-सा गुनगुना करें और रूई की सहायता से कान के अंदर डालें। कुछ समय तक कान को ऐसे ही रहने दें और कुछ सेकंड बाद कान से उलटकर पानी को बाहर निकाल दें। यह कान की सफाई का सबसे आसान तरीका है।

holi special,holi special 2018,color in ear,holi special health tips,Health tips ,होली,होली हेल्थ टिप्स

* बेबी ऑइल

आप चाहें तो कान से गंदगी को निकालने के लिये बेबी ऑइल या फिर मिनरल ऑइल की कुछ बूंदें कानों में डाल सकते हैं। इसके बाद कान में रूई लगा लें जिससे तेल बाहर ना निकले। तेल कान के वैक्स को मुलायम कर देगा जिससे वह आराम से बाहर निकल आएगा।

* प्याज का रस

प्याज को भाप में पकाकर या भूनकर इसका रस निकाल लें। अब प्याज के रस को ड्रॉपर या रूई की सहायता से कुछ बूंद कान के अंदर डालें। इससे कान का मैल आसानी से बाहर आ जाएगा।

* नमक का पानी

गरम पानी में नमक मिलाकर इसका घोल तैयार करें। अब इस घोल की कुछ बूंदे रूई की सहायता से कान में डालें और बाद में कान को उलटकर बाहर निकाल लें। लेकिन ध्यान रहे कि कान में दर्द या कोई खरोंच व घाव होने पर यह तरीका न अपनाएं।

* सैलाइन सल्यूशन

½ कप हल्के गरम पानी में 1 छोटा चम्मच नमक घोल लें। फिर उसमें छोटा सा रूई का टुकड़ा भिगोएं और उसे कानों में निचोड़ दें। कान में पानी अच्छी तरह से चला जाना चाहिये। उसके बाद कान को पलट कर पानी को बाहर निकाल दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com