इन घरेलू उपायों से पाए एडी के दर्द से छुटकारा

By: Kratika Sun, 10 Sept 2017 06:41:38

इन घरेलू उपायों से पाए एडी के दर्द से छुटकारा

एड़ी में दर्द बहुत कष्टकारी होता हैं, और ये किसी भी आयु के व्यक्ति और औरत या मर्द सभी को हो सकता हैं। एड़ी के दर्द होने के बहुत से कारण हो सकते हैं। ऊंची एड़ी के सैंडल, गलत बूट, गलत जूती या हड्डी का बढ़ना या कोई पुरानी चोट भी इसका एक कारण हो सकता हैं। इसलिए हम आज कुछ सरल से घरेलू इलाज बता रहे है जिन पर अमल करके आप अपनी एड़ी में दर्द की परेशानी को काफी हद तक ठीक कर सकते है, आइये जानते है उन उपायों के बारे में -

# दर्द के समय ज्यादा चलना फिरना बंद कर एड़ी पर एक लेप जो कि हल्दी को तेल या तिल में पकाकर नमक, नीबू व प्याज डालकर बनाया जाता है वो लगाएँ।

# एड़ी के दर्द के बचाव के लिए आप मालिश व् सेक कर सकते हैं। एड़ी के दर्द से ग्रस्त व्यक्ति यदि मिटटी को गरम करके उसकी पोटली बना ले। और उस पोटली से अपने जोड़ो का सेक करे। तो आवश्य ही एड़ी के दर्द को आराम मिलता हैं। और यह सेक हम दिन में जितनी बार मर्ज़ी कर सकते हैं।

home remedies to get rid of heel pain,heel pain,health tips in hindi

# पैरो की उंगलियो को पॉइंट करने की एक कसरत होती है जो आपके लिए बेहद फायदे वाली हो सकती है ऐसे में आपको कुछ अधिक नहीं करना है आपको केवल अपनी टांग उठानी है और अपने पैरों को तब तक घुमाना है जब तक इनकी उँगलियाँ नीचे की और पॉइंट नहीं करने लगे फिर आप थोड़ी देर का ब्रेक लेकर एक बार फिर दूसरे पैर के साथ इसे दोहराईये इस से आपके पैर की मसल्स में खिंचाव बनता है और आपको एड़ी में दर्द से भी राहत मिलती है ।

# गरम ठंडे पानी में पैर को बदल-बदल 3 बार रखें। गरम में पाँच मिनिट, ठंडे में तीन मिनिट। यह क्रिया सिर को गीला कर तथा पानी पीकर व स्टूल पर बैठकर करें।

# सुबह उठकर एक एलोवीरा ले, उसे छील ले। मतलब उसके ऊपर के भाग को हटा दे। और उसका अंदर का भाग निकाल ले। रोज सुबह उठ कर खाली पेट उसका सेवन करे। थोड़े ही दिनों में आपको इस दर्द से राहत मिलेगी।

# एक चम्मच मेथी, एक चम्मच अजवायन, एक चम्मच कलौंजी और एक चम्मच साबूत ईसबगोल को थोड़ा मिक्सी मे पीसकर सुबह खाली पेट एक चम्मच लें। इसी अनुपात से आप ज्यादा बनाकर रोजाना इस्तेमाल करिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com