अगर आप भी शीघ्रपतन से ग्रसित है तो ये घरेलू इलाज देंगे फायदा

By: Ankur Tue, 19 Dec 2017 6:19:45

अगर आप भी शीघ्रपतन से ग्रसित है तो ये घरेलू इलाज देंगे फायदा

धातु गिरना या धात रोग या शीघ्रपतन को Spermatorrhea भी कहा जाता हैं। आजकल के खानपान की वजह से ये बीमारी आम बात हो गई हैं। इसी के साथ इसके ओर भी कई कारण जिनके चलते आज के युवा अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करने लगे हैं। इस रोग में वीर्य का बिना इच्छा के ही सख्लन होने लगता है और अक्सर ये तब होता है जब रोगी पेशाब या मल त्याग करता है। अगर आप भी इस बिमारी से परेशान है तो आपको इसका जल्द इलाज करवाना चाहिए। आज हम आपको इस रोग से मुक्ति पाने के कुछ घरेलू इलाज बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

* तुलसी :

तुलसी की जड़ को अच्छी तरह सुखाकर उसका चूर्णं बनाकर इस चूर्णं को एक ग्राम की मात्रा में ले और एक ग्राम अश्वगंधा का चूर्णं में मिक्स कर के खाएं और ऊपर से दूध पी जाएं इससे आपको बहुत फायदा होगा ।

* आंवले :

प्रतिदिन सुबह के वक़्त खाली पेट दो चम्मच आंवले के रस को शहद के साथ लें। इससे जल्द ही धात पुष्ट होने लगती है। सुबह शाम आंवले के चूर्ण को दूध में मिला कर लेने से भी धात रोग में बहूत लाभ मिलता है।

* भिंडी का पाउडर :

भिन्डी में भी ऐसे गुण होते हैं जो की आपकी कमजोर नसों को शक्ति प्रदान कर वीर्य को अंदर रोके रखने की शक्ति को बढ़ते हैं। भिन्डी के एक चम्मच पाउडर को गरम दूध में मिलकर रोजाना रात को पीने से लाभ होता है।

home remedies,spermatorrhea problem,spermatorrhea treatment,Health tips,healthy living,health care,hygiene life ,धातु गुप्त रोग,शीघ्रपतन,घरेलू इलाज

* शतावरी की जड़ :

शतावरी की जड़ के 20 ग्राम पाउडर को एक ग्लास दूध में उबाल करके छान लीजिए। ये दूध रोजाना रात को सोने से पहले पी लीजिए। हो सके तो सुबह भी पीयें। इससे आपका धात रोग और मर्दाना कमज़ोरी जल्दी दूर हो ज़ायगी। और आपमें नवशक्ति का संचार होगा।

* शिलाजीत :

शिलाजीत एक बहुत ही प्रभावी कामोतेजक है लेकिन इसे गुप्त रोग जैसे वीर्य लीकेज में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह नसों को बल प्रदान करता है, वीर्य की क्वालिटी और क्वांटिटी सुधरता है और आपकी लीकेज की समसाया को सुधरता है। आप किसी अच्छे आयुर्वेदिक स्टोर से शिलाजीत के कॅप्सुल खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अपने डॉक्टर की सलाह के बाद।

* इलायची और हिंग :


इलायची के दाने और सेंकी हुई हींग की लगभग तीन रत्ती चूर्णं को घी और दूध के साथ मिलकर पीने से पेशाब में धातु का स्राव बंद हो जाता है।

* उड़द की दाल :

अगर उड़द की दाल को पीसकर उसे खांड में भुन लिया जाए और खांड में मिलाकर खाएं तो भी जबरदस्त लाभ जल्दी ही मिलता है।

* अदरक और शहद :

अदरक की पेस्ट दूध के साथ उबाल लीजिए। इसे छान कर हनी मिला लीजिए। इसे पीने से मर्दाना कमज़ोरी, नपुंसकता और लीकेज प्रॉब्लम्स का अंत होगा तुरंत

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com