मांसपेशियों में दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपचार

By: Ankur Fri, 15 May 2020 6:12:04

मांसपेशियों में दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपचार

अक्सर देखा जाता हैं कि मौसम में बदलाव, किसी गंभीर चोट या खिंचाव की वजह से मांसपेशियों में दर्द की समस्या होने लगती हैं। आजकल बच्‍चों और वयस्‍कों में भी यह समस्या आम हो चुकी हैं। ऐसे में तेज दर्द की वजह से बहुत परेशानी होती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ घरेलू उपचार लेकर आए हैं जिनकी मदद से मांसपेशियों में दर्द से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

एसेंशियल ऑयल

लेमनग्रास, पुदीना और मारजोरम जैसे कुछ एसेंशियल ऑयल का इस्‍तेमाल मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द को दूर करने के लिए किया जा सकता है। नारियल तेल, ऑलिव ऑयल जैसा कोई एक कैरियल ऑयल (पौधों से प्राप्‍त तेल) एक चम्‍मच लें और उसमें एक या दो बूंद एसेंशियल ऑयल की डालें। इससे प्रभावित हिस्‍से की मालिश करें।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,muscle pain remedies ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, मांसपेशियों में दर्द

चैरी जूस

खट्टी चैरी के जूस में एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं जो मांसपेशियों के दर्द को कम करने में मदद करते हैं। ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्‍पोर्ट्स मेडिसिन के अनुसार खट्टी चैरी का जूस मांसपेशियों में दर्द से राहत दिलाने में असरकारी होता है। वर्कआउट के बाद स्‍मूदी में इसे डालकर पी सकते हैं।

ठंडी सिकाई

अगर वर्कआउट के बाद किसी मांसपे‍शी में खिंचाव आ गया है या दर्द हो रहा है तो तुरंत ठंडे पानी से नहाएं या ठंडे पानी की सिकाई करें। हर 24 से 72 घंटे में 20 से 30 मिनट के लिए ठंडी सिकाई करें। इससे रक्‍त वाहिकाएं संकुचित होती हैं और प्रभावित हिस्‍से में रक्‍त प्रवाह कम होने से सूजन में कमी आती है।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,muscle pain remedies ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, मांसपेशियों में दर्द

सेंधा नमक

इसमें मैग्‍नीशियम सल्‍फेट होता है और मांसपेशियों को आराम देने के लिए ये एक प्राकृतिक सामग्री है। मैग्‍नीशियम मांसपेशियों में दर्द पैदा करने वाले ऊतक से फ्लूइड को बाहर निकालता है। एक कप सेंधा नमक लें और उसे गर्म पानी में डाल दें। अब प्रभावित हिस्‍से को पानी ठंडा होने तक इसी में डुबोकर रखें। ध्‍यान रखें कि पानी ज्‍यादा ठंडा नहीं होना चाहिए। आप हफ्ते में तीन बार ऐसा कर सकते हैं। ह्रदय रोगी, हाई ब्‍लड प्रेशर या डायबिटीज के मरीज इस नुस्‍खे को आजमाने से पहले डॉक्‍टर से बात कर लें।

एप्‍पल साइडर विनेगर

मांसपेशियों में दर्द से राहत दिलाने में एप्‍पल साइडर विनेगर भी बहुत कारगर है। एक गिलास पानी में एक चम्‍मच एप्‍पल सिडर विनेगर मिलाकर पी लें या फिर इसे सीधा प्रभावित हिस्‍से पर लगाएं। एप्‍पल सिडर विनेगर में एलकेलाइन गुण होते हैं और ये सूजन-रोधी होता है जिससे मांसपेशियों में दर्द और सूजन कम होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com