Holi 2018 : इस होली पर रंग खरीदतें वक़्त बरतें ये सावधानियाँ

By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Feb 2018 1:23:46

Holi 2018 : इस होली पर रंग खरीदतें वक़्त बरतें ये सावधानियाँ

होली के इस त्याैहार के लिए बाजार में तरह-तरह के रंग देखने को मिलते हैं। इस साल 2018 में होली 2 मार्च को मनाई जाएगी। बच्चों से लेकर बड़ों तक बाजार में इन रंगों की खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन होली पर केमिकल का रंग आपके चेहरे की रंगत को बिगाड़ भी सकता हैं क्योंकि बाजार में मिलने वाले रंगों में कैमिकल्स के साथ कांच के पाउडर और एसिड मिले होते हैं। अगर आप किसी भी होने वाले नुकसान से बचना चाहते हैं तो इस बार रंग खरीदतें वक़्त इन बातो का विशेष तौर पर ध्यान रखे

- हरे रंग में कॉपर सल्फेट होता है जिससे आंखों में एलर्जी, सूजन अंधापन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं

- सिल्वर चमकीले रंग का इस्तेमाल बिलकुल ना करें। दरअसल इस रंग में एल्युमीनियम ब्रोमाइड होता है जिससे त्वचा के कैंसर का खतरा हो सकता है।

- काले रंग से गुर्दो को नुकसान पहुंचता है।

- लाल रंग में मरक्यूरिक ऑक्साइड होता है इससे त्वचा का कैंसर होने खतरा रहता है।

- बैंगनी रंग में कोमियन आथोडाइड होता है इससे स्किन की एलर्जी और अस्थमा होने का खतरा रहता है।

- पीले रंग में ओरमिन होता है, जो स्किन एलर्जी करता है।

- चमकीले रंगों में सीसा होता है इससे स्किन डैमेज होती है।

holi 2018,holi colors,Health ,होली,रंग खरीदते वक़्त बरतें सावधानियाँ

होली खेलतें वक़्त बरतें ये सावधानियां

- होली खेलने से पहले चेहरे, हाथों, बालों, पैरों पर सरसों का तेल, नारियल या लोशन को शरीर पर लगाए, जो केमिकल रंगों से बचाता है, और होली के बाद रंग उतरने में आसानी होती है।

- यदि आंखों में कलर चला जाए तो उसे पानी से धो देना चाहिए और उसमें गुलाब जल डाल दें, आंखों को रंगड़े मत।

- त्वचा से रंग उतारने से पहले आधा घंटा मुल्तानी मिट्टी लगानी चाहिए। त्वचा से गहरे रंग उतारने के लिए 1 कप दही में दो चम्मच नींबू पानी डालकर लगाएं।

- शरीर पर रंग उतारने के लिए पेट्रोल, मिट्टी का तेल और स्प्रिट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ये त्वचा तो ड्राई कर देता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com