अगर रात को नहीं आती है अच्छी नींद तो खाए इस नमक को, जानिए और फायदे

By: Sandeep Gupta Fri, 15 Sept 2017 1:49:38

अगर रात को नहीं आती है अच्छी नींद तो खाए इस नमक को, जानिए और फायदे

भारतीय काला नमक आयुर्वेदिक चिकित्सा में एक मसाले के रूप में माना जाता है। अगर आपको स्वस्थ जिंदगी जीनी है तो रोज सुबह काला नमक और पानी मिला कर पीना शुरु कर दें। यह कब्ज, पेट की ख़राबी, सूजन, पेट फूलना, गण्डमाला, हिस्टीरिया, मोटापा, उच्च रक्तचाप, थाइरोइड, चरम रोगों के साथ साथ कमज़ोर दृष्टि के रोगियों के लिए बहुपयोगी है। आइये जानते हैं काले नमक से होने वाले फायदों के बारे में।

# यह ना केवल स्वाद बढ़ाने का काम करता है बल्कि स्वास्थ्य और सौंदर्य में भी सुधार करता है। इसमे सोडियम की मात्रा कम होती है इसलिये उच्च रक्तचाप वाले लोगों के लिए ठीक रहता है। इसके अलावा यह सुंदरता को भी निखारता है।

# अपरिष्कृत नमक में मौजूदा खनिज हमारी तंत्रिका तंत्र को शांत करता है। नमक, कोर्टिसोल और एड्रनलाईन, जैसे दो खतरनाक सट्रेस हार्मोन को कम करता है। इसलिये इससे रात को अच्छी नींद लाने में मदद मिलती है।

healthy benefits of black salt,health tips in hindikale namak ke fayde ,काला नमक के फायदे

# श्वसन से जुडी समस्याओ को दूर करने के लिए ये एक अच्छा उपाय है। काले नमक के द्वारा साइनस, एलर्जी और अस्थमा जैसी बीमारियों को भी खत्म किया जा सकता है।

# नमक में मौजूद क्रोमियम एक्ने से लड़ता है और सल्फर से त्वचा साफ और कोमल बनती है। इसके अलावा नमक वाला पानी पीने से एग्जिमा और रैश की समस्या दूर होती है।

# यह पाचन को दुरस्त कर के शरीर की कोशिकाओं तक पोषण पहुंचाता है, जिससे मोटापा कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

# काले नमक का प्रयोग करके मांसपेशियों की अकडन और जोड़ो के दर्द में आराम पाया जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com