महिलाओं को करना पड़ता हैं प्रेगनेंसी में इन 5 हैल्थ प्रॉब्लम्स का सामना, जानें बचाव के टिप्स

By: Ankur Thu, 24 Dec 2020 3:30:06

महिलाओं को करना पड़ता हैं प्रेगनेंसी में इन 5 हैल्थ प्रॉब्लम्स का सामना, जानें बचाव के टिप्स

प्रेगनेंसी का समय किसी भी महिला के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं जिसमें उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के सामने कई हैल्थ प्रॉब्लम्स आती हैं जिनसे बचाव करना बहुत जरूरी हैं अन्यथा इन इनका असर लंबे समय तक रह सकता हैं जो कि आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं हैं। आज इस कड़ी में हम प्रेगनेंसी में होने वाली कुछ कॉमन प्रॉब्लम्स और इनसे बचाव के लिए आजमाए जाने वाले टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं।

यूटीआई

शरीर में प्रोजेस्ट्रेरोन की मात्रा बढ़ने की वजह से महिलाओं को इस समय यूटीआई इंफेक्शन का खतरा भी रहता है, जिससे किडनी इंफेक्शन का खतरा रहता है। तरल पदार्थों का ज्यादा सेवन और सही डाइट लें। जंक फूड, स्ट्रीट फूड खाने से परहेज करें और गंदे टॉयलेट का यूज ना करें।

Health tips,health tips in hindi,health problems,pregnancy tips,pregnancy problems ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, प्रेगनेंसी टिप्स, प्रेगनेंसी में सेहत, प्रेगनेंसी में समस्याएं

डायबिटीज

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं में जेस्टेशनल डायबिटीज का खतरा बढ़ जाती है, जिसके कारण नवजात बच्चे में कुछ जन्मजात बीमारियां का खतरा रहता है। बचाव के लिए जो स्त्रियां पहले से ही डायबिटीक मरीज है वो आलू, चावल, जंक फूड, मीठी चीजों से दूर रहें और हर 3 महीने में OGTT (ओरल ग्लूकोस टोलरेंस टेस्ट) करवाएं। इसके साथ ही डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर दवाइयां या इंसुलिन इंजेक्शन की सलाह भी देते हैं।

प्री-एक्लेमप्सिया

शुरुआत के 20वें हफ्ते में कुछ महिलाओं का बीपी बढ़ने लगता है, जिसके कारण यूरिन के रास्ते प्रोटीन निकल जाता है। इसे प्री-एक्लेमप्सिया कहा जाता है, जो काफी गंभीर स्थिति है। इसके कारण चेहरे पर सूजन, पैरों में दर्द, ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत और शिशु के विकास में बाधा आने लगती है। ऐसे में महिलाएं रेगुलर चेकअप करवाती रहें और कोई भी दिक्कत आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

Health tips,health tips in hindi,health problems,pregnancy tips,pregnancy problems ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, प्रेगनेंसी टिप्स, प्रेगनेंसी में सेहत, प्रेगनेंसी में समस्याएं

पैर और कमर में दर्द

प्रेगनेंसी में होने वाला पैर, कमर, रीढ़ की हड्डी, मांसपेशियों में दर्द, सूजन और खिंचाव के कारण उठना-बैठना तक मुश्किल हो जाता है। इसके बचने के लिए ज्यादा आराम करें और भारी सामान उठाने से बचें। इसके साथ ही सोने की पोजिशन भी सही रखे।

एनीमिया

एनीमिया यानि शरीर में खून की कमी होने से ना सिर्फ बच्चे के विकास में बाधा आती है बल्कि यह गर्भपात का कारण भी बन सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप डाइट में अनार, चुकंदर, हरी पत्तेदार सब्जियां, अंजीर, खजूर जैसे आयरन युक्त चीजें खाएं, ताकि शरीर में खून की कमी ना हो।

ये भी पढ़े :

# स्टडी: रेस्टोरेंट-कैफे में खाना अभी भी जोखिम भरा, कोरोना फैलने का सबसे ज्यादा खतरा

# कहीं मोटापा तो नहीं कर रहा आपके फिगर को खराब, ये 5 ड्रिंक घटाएगी शरीर की चर्बी

# क्या लेनी पड़ेगी कोरोना से ठीक हुए लोगों को भी वैक्सीन? यहां जानें विशेषज्ञों की राय

# कहीं आप तो नहीं कर रहे इन लक्षणों को अनदेखा, किडनी से जुड़ा हैं इसका खतरा

# सफर के दौरान आप भी होते हैं उल्टी से परेशान, ये घरेलू नुस्खें दिलाएंगे आराम

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com