इन पेय पदार्थ से पाए सर्दियों में चुस्ती और फुर्ती...

By: Ankur Mon, 06 Nov 2017 4:44:14

इन पेय पदार्थ से पाए सर्दियों में चुस्ती और फुर्ती...

मौसम बदलते ही दिनचर्या और खान-पान में भी बदलाव देखने को मिलता है। जिस तरह गर्मियों के मौसम में ठंडी चीज हमारे शरीर को फायदा देती है, उसी तरह सर्दियों के मौसम में गर्म पेय पदार्थ भी हमारे शरीर के लिए जरूरत बन जाती है। सर्दियों का मौसम त्वचा के लिए बहुत ही चुनोतीपूर्ण होता है। इसमें सिर्फ गरम कपडे पहनना ही काफी नही होता बल्कि शरीर को इस से ज्यादा केयर की आवयश्कता होती है। हम आपको कुछ ऐसे पेय पदार्थों के बारे में बताने जा रहे है जिनका सर्दियों के दौरान आपको सेवन करना चहिये। जो आपके शरीर को सर्दियों में होने वाले दुष्प्रभावों तथा बिमारियों से भी बचाएंगे। आइये जानते है ऐसे ही कुछ पेय पदार्थों के बारे में...

healthy drinks,beneficial drinks,winter drinks,heath tips ,सर्दियों में सेहत बनाये ये पेय पदार्थ

# दूध और शहद :

दूध तो अपने आप में संपूर्ण आहार है। दूध में शहद मिलाकर पीने से सर्दी और खांसी से दूर हो जाती है क्योंकि इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटीआक्सीडेंट व एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। इसमें विटामिन भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। दूध और शहर को मिलाकर पीने से पाचन तंत्र को भी दुरुस्त करता है। आपको ये पेय पदार्थ टेस्टी भी लगेगा।

healthy drinks,beneficial drinks,winter drinks,heath tips ,सर्दियों में सेहत बनाये ये पेय पदार्थ

# अदरक की चाय :

सर्दियों के मौसम में अदरक की चाय पीना बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि ये ठंड से होने वाली बीमारियों से भी आराम दिलाता है। अदरक की चाय पाचन को बेहतर बनाने के साथ-साथ फूड के अब्सॉर्प्शन को बढ़ाती है।उसके अलावा ये खासी जुकाम जैसे समस्याओं से बचाने के साथ साथ वातावरण में पाए जाने वाले जीवाणुओं से होने वाली एलर्जी से भी सुरक्षा करती है।

healthy drinks,beneficial drinks,winter drinks,heath tips ,सर्दियों में सेहत बनाये ये पेय पदार्थ

# ग्रीन टी :

ग्रीन टी मौसम में एक उर्जावान पेय पदार्थ माना जाती है। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंटस और थियानाइन होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है। यह आपके शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है और बीमारियों से लड़ने की ताकत देती है। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंटस और फ्वोनोइडस प्रचुर मात्रा में पाए होते है।

healthy drinks,beneficial drinks,winter drinks,heath tips ,सर्दियों में सेहत बनाये ये पेय पदार्थ

# पानी :

यूं तो हम सर्दियों में पानी से दूर भागते हैं, हमें प्यास कम लगती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारे शरीर को पानी की जरूरत नहीं है। शरीर की नमी को बरकरार रखने के लिए हर मौसम में पानी की जरूरत होती है। इसलिए सर्दियों में भी खूब पानी पीएं। ऐसे मौसम में आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

healthy drinks,beneficial drinks,winter drinks,heath tips ,सर्दियों में सेहत बनाये ये पेय पदार्थ

# दालचीनी की चाय :

जाड़े में दालचीनी की चाय पीने के अनेक लाभ है। यह शरीर में जमा फ़ालतू चर्बी को निकालने में मदद करती है। इस चाय को पीने से आपके शरीर की अत्यधिक कैलोरीज बर्न होती है। शहद के साथ दालचीनी की चाय के सेवन से शरीर का मेटाबॉलिज्म भी बढ़ता है जिससे आपको कोई बीमारी जल्दी नहीं घेरेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com