डिमेंशिया का भी होगा इलाज एक अध्ययन से चला पता

By: Hema Thu, 22 Mar 2018 4:34:11

डिमेंशिया का भी होगा इलाज एक अध्ययन से चला पता

डिमेंशिया एक ऐसी मानसिक बिमारी है, जिसका आज तक कोई सटीक इलाज नहीं खोज पाया है। इस कार्य मेें दुनियाभर के विशेषज्ञ लगे हुए हैं। डिमेंशिया एक ऐसा मानसिक विकार है, जिसका इलाज लाइलाज है। एक अध्ययन में पता चला है कि अगले तीन साल में डिमेंशिया को फैलने से रोकने वाली दवा बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। यही नहीं डिमेंशिया से पूरी तरह बचाने वाली दवा भी एक दशक में आ जाएगी।

* अकेले ब्रिटेन की बात करें तो साढ़े आठ लाख लोग इस बीमारी से पीड़ीत हैं। इसमें दो तिहाई लोग अलजाइमर्स से ग्रस्त हैं। ब्रिटेन में अलजाइमर्स के कारण मौतों का आंकड़ा दो तिहाई से अधिक हो चुका था, जो हृदय संबंधी बीमारी से आगे है। एनएचएस ने भी 2002 के बाद से अब तक अलजाइमर्स की दवा को मंजूरी नहीं दी है।

dementia,symptoms of dementia,Health tips,healthy living ,डिमेंशिया,डिमेंशिया का इलाज़,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

*अलजाइमर्स रिसर्च यूके के प्रमुख वैज्ञानिक ने हाल ही में इसका खुलासा किया। सोमवार को उन्होंने बताया कि अलजाइमर्स से पीड़ीत लोगों की जिंदगी बदलने की ताकत रखने वाली इस दवा का क्लीनिकल ट्रायल 2021 तक पूरा हो जाएगा। विशेषज्ञ का कहना है कि इस बीमारी का सटीक इलाज अगले एक दशक में तलाश कर लिया जाएगा।

*एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बाताया कि यह 12 दवाएं अपने परीक्षण के आखिरी दौर में हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि अलजाइमर्स की जो दवाएं अभी मौजूद हैं, वह सिर्फ लक्षणों पर असर दिखाती हैं। मगर नई दवाओं से बीमारी का इलाज होने की संभावना है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के डिमेंशिया रिसर्च सेंटर के ऑनरेरी न्यूरोलॉजिस्ट ने सोमवार को कहा कि शोधकर्ताओं के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

*सभी 12 दवाएं जिनका परीक्षण चल रहा है, वे तीसरे फेज में। अभी इस बीमारी के बढऩे पर उसे रोकने के लिए कोई दवा उपलब्ध नहीं है। इस दौरान यह मस्तिष्क में बनने वाला टॉक्सिक एमिलॉइड प्लेक रसायन को रोकती है। यह अलजाइमर्स का कारण होता है जिसके चलते यह बीमरी एक बड़ा रूप ले रही हैं।


Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com