चीन ने लॉन्च किया ऐप जो बताएगा आपको Coronavirus है या नहीं

By: Ankur Sat, 15 Feb 2020 3:38:22

चीन ने लॉन्च किया ऐप जो बताएगा आपको Coronavirus है या नहीं

दुनियाभर में हजारों लोगों की जान ले चुका कोरोनावायरस (Coronavirus) बड़ी त्रासदी बनता हुआ नजर आ रहा हैं। लोग इससे बचाव के लिए अपने सहित अपने जानवरों के भी मास्क लगाने लगे हैं। समय के साथ इस वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा हैं। ऐसे में चीन के द्वारा हाल ही में 'क्लोज कॉन्टैक्ट डिटेक्टर' नामक एक एप लॉन्च किया गया हैं जिससे कोरोना वायरस का पता लगाने में मदद मिलेगी। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे जो कोरोना वायरस से संक्रमित है तो यह आपको अलर्ट करेगा और पास के किसी अस्पताल में जाने की सलाह देगा।

QR कोड स्कैन करके करना होगा रजिस्टर्ड

इस एप से अपनी जांच करने के लिए यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WeChat जैसे एप के क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर और नाम के साथ रजिस्टर्ड करना होगा। इस एप को चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्पोरेशन ने साथ मिलकर तैयार किया है। अब सवाल यह है कि आखिर यह एप काम कैसे करता है और कोई एप कैसे बता सकता है कि आपको कोरोना वायरस है या नहीं?

कैसे काम करता है क्लोज कॉन्टैक्ट डिटेक्टर एप

चीन की सरकार ने इस बात की जानकारी तो नहीं दी है कि आखिर यह एप किस आधार पर कोरोना वायरस की जानकारी देता है, लेकिन इस एप की सिक्योरिटी को लेकर सवाल जरूर उठने लगे हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह एप लोकेशन के आधार पर आपको बताता है कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या नहीं।

दरअसल यह एप आपकी लोकेशन हिस्ट्री चेक करता है और जैसे ही इसको पता चलता है कि आप ऐसे इलाके में गए थे जहां कोरोना वायरस है तो यह एप आपको अलर्ट करेगा। लेकिन इस एप के जरिए सरकार को आपकी पूरी गतिविधियों की जानकारी मिल जाएगी कि आप कब और किस वक्त कहां पर थे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com