McDonald के फ्रेंचफाइज खाने से आप पा सकते हैं गंजेपन से छुटकारा! #Research
By: Sandeep Gupta Thu, 08 Feb 2018 7:57:34
क्या आप गंजेपन से परेशान हैं? हर तरह का इलाज कराने के बाद भी बाल प्राकृतिक ढंग से नहीं आ रहे? अगर हां, तो शायद ये खबर आपको राहत देने वाली है।
क्या आप जानते हैं कि मैकडॉनल्ड के फ्रेंचफाइज खाकर आपको गंजेपन से छुटकारा मिल सकता है। एक हालिया अध्ययन के अनुसार ये संभव है। जापान में योकोहामा नेशनल यूनिवर्सिटी के स्टेमसेल रिसर्चर की एक टीम ने पाया है कि dimethylpolysiloxane नाम का कैमिकल बालों को उगाने में मदद करता है। ये कैमिकल मैकडॉनल्ड के फ्रेंचफाइज में भारी मात्रा में प्रयोग किया जाता है। दरअसल फ्राइज को कुरकुरा बनाने के लिए इस कैमिकल का प्रयोग किया जाता है। ये एक्सपेरीमेंट चूहों पर किया गया जिससे मालूम हुआ कि ये कैमिकल “hair follicle germs” पैदा करता है।
स्टेमसेल रिसर्चर की टीम के सदस्य प्रोफेसर जुनजी फुकूडा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ये तकनीक इंसानों में बालों की समस्या को ठीक करने में कारगर होगी। बाल उगाने वाले इस कैमिकल dimethylpolysiloxane को जितनी मात्रा में मैकडॉनल्ड के फ्रेंचफाइज में प्रयोग किया जाता उसे अमेरिकी एफडीए द्वारा फिट बताया गया है। हालांकि अगर यह संभव है तो इस कैमिकल के डारेक्ट डोज पर भी विचार किया जा सकता है।