गर्भ वती महिलाओ के लिए अमृत होता है मटके का पानी, जानिए और फायदे

By: Kratika Sun, 17 Sept 2017 2:58:36

गर्भ वती महिलाओ के लिए अमृत होता है मटके का पानी, जानिए और फायदे

ग़रीबो का फ्रिज, घड़े का पानी स्वास्थ्य के लिए अमृत होता है, लेकिन इसे ऐसे ही अमृत नही बोलते, बल्कि वास्तव में घड़े का पानी सेहत के लिहाज से बहुत फायदेमंद है, आप भी इसके फायदों को जानकर घड़े का पानी पीना शुरू कर देंगे. गर्मियों के दिनों में हमे काफी हेल्थ प्रॉब्लम्स होती है, ऐसे में मिटटी का पानी का मटका आपकी समस्या को दूर कर सकता है. आयुर्वेद में मटके के पानी को शीतल, हल्का, स्वच्छ और अमृत के समान शुद्ध बताया गया है. यह प्राकृतिक जल का स्रोत है जो ऊष्मा से भरपूर होता है और शरीर की गतिशीलता बनाये रखने के साथ ही शीतलता भी प्रदान करता है. आइये जाने मटके के पानी की उपयोगिता के बारे में.

earthen pot,matki ka paani,health tips in hindi,Health tips,healthy living ,मटकी का पानी, मिटटी के घड़े का पानी, हेल्थ टिप्स

# मटके की मिट्टी कीटाणुनाशक होती है जो पानी में से दूषित पदार्थो को साफ करने का काम करती है.

# मटके का पानी पीएच स्तर को संतुलित करने में सहायक होता हैं.

# गला, भोजननली और पेट की जलन को दूर करने में मटके का पानी काफी उपयोगी होता है.

# मटके का पानी, पानी में उपस्थित विषैले पदार्थ या कीटाणु को समाप्त कर देता है.

# सुबह के समय इस पानी के प्रयोग से दिल और आंखों की सेहत दुरूस्त रहती है.

# गर्भवती महिलाओं को फ्रिज का पानी पीने कि जगह मटके का पानी पीने कि सलाह दी जाती हैं.

# मटके का पानी पिने से वात दोष से मुक्ति मिलती हैं. यह शीतलता प्रदान करता हैं.

# मटके का पानी पीने से कब्ज, गले का ख़राब होना जैसे रोग नहीं होते

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com