क्या शराब छुड़ाने वाली दवा करेगी कोविड का इलाज, जानें रिसर्च की जानकारी

By: Ankur Fri, 07 Aug 2020 2:38:12

क्या शराब छुड़ाने वाली दवा करेगी कोविड का इलाज, जानें रिसर्च की जानकारी

पूरी दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1।90 करोड़ से ऊपर जा चुका हैं जो कि चिंता बढ़ाने वाली बात हैं। इस खतरे को देखते हुए दुनियाभर में इसकी वैक्सीन और दवाइयों को लेकर शोध जारी हैं ताकि मरीजों को ठीक किया जा सकें और होने वाली मौतों को रोका जा सकें। ऐसे में हाल ही में रूस में नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी हायर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एचएसई) के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा की गई रिसर्च में यह सामने आया कि शराब की लत छुड़ाने वाली दवा डाइसलफिराम के उपयोग से सार्स-कोव-2 से इस बीमारी से निजात पाया जा सकता हैं।

शोध में पाया गया कि संभावित इलाज के लिए कोरोना वायरस के संरचनामत्मक तत्वों को चुना जाना चाहिए जिनमें विकास के दौरान परिवर्तन की संभावना कम हो। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर एक प्रकार (स्ट्रेन) के खिलाफ जो दवा प्रभावी होगी वह दूसरे के खिलाफ प्रभावी नहीं रह जाएगी। मेंदिलिव कम्युनिकेशंस पत्रिका में छपे अध्ययन के मुताबिक इसके लिए सार्स-कोव-2 वायरस के मुख्य प्रोटीज एम प्रो सबसे प्रभावी प्रोटीन हैं।

Health tips,health tips in hindi,health research,corona research,coronavirus,covid 19,alcohol withdrawal drug ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, हेल्थ रिसर्च, कोरोना रिसर्च, कोरोनावायरस, कोविड 19, शराब छुड़ाने वाली दवा

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि उत्परिवर्तन के प्रतिरोधी होने के अलावा एम प्रो कोरोना वायरस को रोकने में भी बड़ी भूमिका निभाता है जिसका मतलब है कि इसका अवरोध शरीर के अंदर वायरस को कमजोर करने या इसे पूरी तरह रोकने में सक्षम है।

संभावित दवाओं को अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (एडीए) की तरफ से मंजूर दवाओं के डेटाबेस से लिया गया। अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि शराब की लत छुड़ाने वाली दवा डाइसलफिराम सार्स कोव-2 से दो तरीके से लड़ता है। उन्होंने कहा कि पहला यह सह अवरोधक है और दूसरा यह कोविड-19 के लक्षणों को भी रोकता है जैसे यह घटे ग्लूटाथियोन को रोकने में काफी मदद करता है जो एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है।

ये भी पढ़े :

# हर साल 15 लाख लोगों की जान लेती हैं यह बीमारी, कोरोना से भी खतरनाक

# बीमारियों से बचने का सबसे अच्छा तरीका हैं स्वस्थ आहार, ऋतुओं के अनुसार तय करें अपना आहार

# घंटों लैपटॉप के सामने बैठना बन सकता हैं कंधों के दर्द का कारण, ये 5 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज दिलाएगी राहत

# वजन घटाने के लिए सुबह उठते ही करें इन 4 चीजों का सेवन

# मॉनसून का मजा ना बिगाड़ दे ये 5 संक्रमण, बीमार पड़ने की ज्यादा संभावना

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com