एक्यूप्रेशर की मदद से दूर होंगे शरीर के कई रोग

By: Ankur Sun, 20 May 2018 08:31:30

एक्यूप्रेशर की मदद से दूर होंगे शरीर के कई रोग

आजकल कई रोग ऐसे सामान्य हो गए हैं जो हमारे शरीर में आये दिन होते रहते हैं और उनसे निपटने के लिए बार-बार डॉक्टर या दवाइयों का सहारा लेना ठीक बात नहीं हैं। इसलिए अज हम लेकर आये हैं आपके लिए एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स जिसमें कि पैरों के पॉइंट्स को दिन में 10 से 15 मिनट दबाकर कई रोगों का इलाज किया जा सकता हैं। तो आइये हम बताते हैं कि किस रोग के लिए पैरों के किस पॉइंट्स को दबाने से आपके शरीर को रोगों से राहत मिलेगी।

* सिरदर्द

दोनों पैरों के बीच में मौजूद प्रेशर प्वाइंट दबाकर आप सिरदर्द की समस्या को दूर कर सकते हैं। इसके साथ ही इससे ब्रेन फंक्शन भी सुधरता है।

* दिल के रोग

रोजाना दोनों पैरों की उंगलियों के बीच वाले प्रेशर प्वाइंट को दबाने से हार्ट रेट सुधरती है। इससे दिल के रोगों का खतरा कम हो जाता है।

acupressure,acupressure points,Health tips,Health,healthy living ,एक्यूप्रेशर,पॉइंट्स,सिरदर्द,दिल के रोग,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* डाइजेशन सिस्टम

यह एक्यूप्रेशर प्वाइंट पैरों के साइड पर मौजूद होता है। इसे दबाने से डाइजेशन सिस्टम ठीक रहता है और कब्ज, एसिडिटी जैसी प्रॉब्लम दूर होती है।

* आंखों की थकान


पैरों की उंगलियों के नीचे मौजूद प्वाइंट को दबाने से आंखों की थकान दूर होती है। इसके साथ ही इससे आंखों की रोशनी भी ठीक रहती है।

* ब्लोटिंग की समस्या

पैरों के बीच मौजूद प्वाइंट आंतों (इंटेस्टाइन) से जुड़ा होता है, जिसे दबाने से ब्लोटिंग और कब्ज की समस्या दूर रहती है। इसके अलावा इससे लोवर बैक पेन की प्रॉब्लम दूर होती है।

* सर्वाइकल स्पाइन

पैरों की बड़ी उंगली का प्वाइंट गले से जुड़ा होता है। रोजाना इसे दबाने से आपको सर्वाइकल स्पाइन के दर्द से राहत मिलती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com