गर्मियों में होने वाली 5 बीमारिया

By: Thu, 24 May 2018 12:20:20

गर्मियों में होने वाली 5 बीमारिया

गर्मियां आते ही कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है। जिससे आप के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है और जानलेवा बीमारियों के बढ़ने की आशंका और भी अधिक हो जाती है।  जिससे मनुष्य की मौत भी हो जाती है या फिर शरीर को नुकसान भी पहुँच सकता है।  तो आइये जानते है कि गर्मियों में होने वाली खतनाक बीमारियों के बारे में -

healthy living,5 diseases of summer,summer diseases,diseases that would hurt in summers,summers ,गर्मियां,गर्मियों में होने वाली बीमारियाँ

# एलर्जी
गर्मियों में अधिकतर लोगो को शरीर की त्वचा से सम्बन्धितसमस्या देखने को मिल ही जाती है। इसमें अधिक पसीना आने से दाद और खुजली हो जाती है। जिससे शरीर की त्वचा लाल हो जाती है। गर्मियों में यह बीमारी अधिकतर मोठे लोगो में देखने को मिल ही जाती है।

healthy living,5 diseases of summer,summer diseases,diseases that would hurt in summers,summers ,गर्मियां,गर्मियों में होने वाली बीमारियाँ

# मुँहासे
लडकिया हो या लड़के मुँहासे की समस्या हर किसी को होती है। लेकिन यह समस्या अधिकतर गर्मियों में बढ़ जाती है। तेज़ धूप पड़ने से शरीर में गर्मी बढ़ने लगती है जिससे मुँहासे जैसी समस्या का समन करना पड़ता है।

healthy living,5 diseases of summer,summer diseases,diseases that would hurt in summers,summers ,गर्मियां,गर्मियों में होने वाली बीमारियाँ

# सनबर्न
शरीर की त्वचा जलना और लालिमा पड़ना सनबर्न की समस्या को बढ़ाता है। इसमें तेज़ धूप होने से चहेरे की त्वचा झुलझने लगती है जिससे त्वचा लाल पड़ जाती है।

healthy living,5 diseases of summer,summer diseases,diseases that would hurt in summers,summers ,गर्मियां,गर्मियों में होने वाली बीमारियाँ

# हैजा
यह गर्मियों में होने वाली जानलेवा बीमारी होती है। इसमें व्यक्ति के शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इस बीमारी में लगातार दस्त होने लग जाते है। कई बार इस बीमारी सही देखभाल नही होने से व्यक्ति की जान भी चली जाती है।

healthy living,5 diseases of summer,summer diseases,diseases that would hurt in summers,summers ,गर्मियां,गर्मियों में होने वाली बीमारियाँ

# डायरिया
गर्मियों में डायरिया होने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है। इसमें पानी की कमी होने से उलटी दस्त होने लगते है। जिससे शरीर में कमजोरी और थकावट हो जाती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com