दवा के सेवन से नहीं इन घरेलू उपायों की मदद से पाए सिरदर्द से छुटकारा

By: Nupur Thu, 25 Feb 2021 5:59:16

दवा के सेवन से नहीं इन घरेलू उपायों की मदद से पाए सिरदर्द से छुटकारा

आजकल सिददर्द एक आम सी बात हो गयी है ज्यादा ट्रैवेलिंग करने, ज्यादा खाने से, नींद पूरी नहीं होने से आदि वजहों से सिददर्द हो सकता है। कभी-कभी तो सिददर्द ऑफिस में ही शुरु हो जाता है, लगातार कंप्यूटर के सामने बैठ कर आंखें गड़ाए रखने से ऐसा होता है। तो ऐसे में जिसके पास सिरदर्द की गोली नहीं होती है वह या तो चाय-कॉफी पी लेता है या फिर काम से ब्रेक ले कर थोड़ी देर के लिये बाहर निकल जाता है। वैसे को दवा के सेवन से सिरदर्द से छुटकारा मिल जाता है लेकिन दवा के अधिक सेवन से सेहत को नुकसान हो सकता है ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए है जिनकी मदद से आप सिर दर्द से छुटकारा पा सकते है...

headache,home remedies to get rid of headache,headache remedies,Health,Health tips

लौंग और नमक का पेस्ट

सिरदर्द के लिए यह एक प्रभावी उपचार है। इसके लिए आप लौंग पाउडर और नमक का पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को दूध में मिलाकर पीएं। नमक में हाइग्रस्कापिक गुण पाया जाता है, जिससे यह सर में मौजूद सभी द्रव्य पदार्थ को सोख लेता है। नतीजतन सिर दर्द से आराम मिलता है।

headache,home remedies to get rid of headache,headache remedies,Health,Health tips

तुलसी की पत्तियां

तुलसी की पत्तियों के लाभ आपने भी सुने होंगे लेकिन क्या आपने कभी इन्हें आजमाया है। अगर नहीं तो जरूर ट्राई करें सिरदर्द जल्द राहत पाएं। आपने अक्सर लोगों को सिर दर्द होने पर चाय या कॉफी पीते देखा होगा। एकबार तुलसी की पत्तियों को पानी में पकाकर उसका सेवन कीजिए सिरदर्द से राहत मिलेगी।

headache,home remedies to get rid of headache,headache remedies,Health,Health tips

जायफल का पाउडर

सिर दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए गर्म पानी में जायफल का पाउडर मिलाकर सेवन करें। इस मिश्रण का सेवन करने से आपको सिर दर्द से छुटकारा मिल सकता है।

headache,home remedies to get rid of headache,headache remedies,Health,Health tips

नींबू और गर्म पानी

कई बार पेट में गैस बनने से भी सिर दर्द होता है।एक ग्लास में गर्म पानी लें और नींबू का रस मिला कर पीएं। इससे आपको सिर दर्द से राहत पहुंचेगा।नींबू पानी पीने से न सिर्फ गैस की समस्या दूर होती है, बल्कि सिद दर्द भी ठीक होता है।

headache,home remedies to get rid of headache,headache remedies,Health,Health tips

लौंग

घरेलू नुस्खों में लौंग का काफी इस्तेमाल किया जाता है। तवे पर लौंग की कुछ कलियों को गर्म कर लीजिए। इन गर्म हो चुकी लौंग की कलियों को एक रूमाल में बांध लीजिए। कुछ-कुछ देर पर इस पोटली को सूंघते रहिए। इससे सिरदर्द ठीक करने में मदद मिल सकती है।

headache,home remedies to get rid of headache,headache remedies,Health,Health tips

अदरक और नींबू का रस

सिर दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अदरक और नींबू के रस का सेवन करें। अदरक और नींबू के रस का सेवन करने से सिर दर्द की समस्या दूर हो सकती है। अदरक और नींबू के रस का सेवन दिन में दो से तीन बार करें।

headache,home remedies to get rid of headache,headache remedies,Health,Health tips

गर्म दूध पीएं

सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए गाय का गर्म दूध पीएं। साथ ही अगर आप सिर दर्द से ग्रसित हैं तो अपने आहार में घी को शामिल करें।

headache,home remedies to get rid of headache,headache remedies,Health,Health tips

एक्यूप्रेशर

सिरदर्द के घरेलू नुस्खों में सबसे कारकर नुस्खा है एक्यूप्रेशर। सिर दर्द होने पर आप अपनी दोनों हथेलियों को सामने ले आइए। इसके बाद एक हाथ से दूसरे हाथ के अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के बीच की जगह पर हल्के हाथ से मसाज कीजिए। ये प्रक्रिया दोनों हाथों में दो से चार मिनट तक दोहराइए। ऐसा करने से आपको सिर दर्द से राहत मिल सकती है।

headache,home remedies to get rid of headache,headache remedies,Health,Health tips

नारियल के तेल से मसाज

सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल से सिर की मसाज करें। नारियल तेल से मसाज करने से सिर दर्द की समस्या दूर हो सकती है। आपको बता दें माइग्रेन की वजह से भी सिर दर्द की समस्या हो सकती है। लगातार सिर दर्द की समस्या होने पर अपने डॅाक्टर से अवश्य सलाह लें।

headache,home remedies to get rid of headache,headache remedies,Health,Health tips

दालचीनी पाउडर का पेस्ट लगाएं

सिर दर्द से छुटाकारा पाने का सबसे अच्छा उपचार यह है कि दालचीनी को पीस कर पाउडर बना लें। अब इसे पानी में मिला कर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को सिर पर लगाने से आपको तुरंत आराम मिलेगा।

headache,home remedies to get rid of headache,headache remedies,Health,Health tips

धनिया और चीनी का घोल

आप धनिया, चीनी और पानी का घोल पी कर भी सिर दर्द से निजात पा सकते हैं। अगर आपका सिर दर्द जुखाम की वजह से है तो यह उपचार काफी असरकारी साबित होगा।

headache,home remedies to get rid of headache,headache remedies,Health,Health tips

अपने पांव को गर्म पानी में रखें

सिर दर्द से राहत पाने के आसान तरीका। कुर्सी पर बैठ कर अपने पांव गर्म पानी में डुबो कर रखें। सोने से पहले कम से कम 15 मिनट तक ऐसा करें। अगर आप स्थाई सिर दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं तो कम से कम दो से तीन सप्ताह तक ऐसा करें।

headache,home remedies to get rid of headache,headache remedies,Health,Health tips

बादाम के तेल से करें मसाज

सर दर्द से छुटकारा पाने के लिए बादाम के तेल लगाए। करीब 15 मिनट तक बादाम के तेल से सिर का मसाज करने पर सिर दर्द से राहत पहुंचता है।

headache,home remedies to get rid of headache,headache remedies,Health,Health tips

लौकी का गूदा

लौकी का गूदा सिर पर लेप करने से सिरदर्द में तुरंत आराम मिलता है।

headache,home remedies to get rid of headache,headache remedies,Health,Health tips

पुदीने का तेल सूंघे

सरदर्द से मुक्त करता है पुदीने के तेल का इस्तेमाल, आपके सरदर्द को दूर भगा देगा। अगर आप सरदर्द से परेशान है, तो पुदीने के तेल की कुछ बूँदें अपने रुमाल पर या कलाई पर डालकर सूँघे। यह तेल आपको तनाव से भी मुक्त कराएगा।

अस्वीकरण :- यह लेख आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किया गया है। किसी बीमारी के पेशेंट हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com