सफेद जैकेट में निया शर्मा का यह बोल्ड फोटोशूट लगा रहा सभी के तनबदन में आग
By: Ankur Mundra Wed, 17 Feb 2021 4:57:47
टीवी अदाकारा निया शर्मा को सभी जानते हैं जिन्हें उनकी खूबसूरती और फैशन के लिए बहुत पसंद किया जाता हैं। सोशल मीडिया पर भी निया शर्मा एक्टिव हैं और लगातार तस्वीरें डालती रहती हैं। निया शर्मा कई बार अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चा में रही हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें उन्होनें अभी सफेद जैकेट में डाली हैं जिसके बाद वे ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। हांलाकि उनका यह बोल्ड फोटोशूट सभी के तनबदन में आग लगा रहा हैं।
निया ने बेहद बोल्ड अदाओं के साथ सफेद बॉटम वियर और सफेद जैकेट पहने पोज दिया है। वैसे इस लाइफ सेविंग जैकेट के साइड पोर्शन खुले हुए हैं। वहीं नीचे की तरफ से उन्होंने टॉप भी नहीं पहना है। इस बोल्ड अदा के साथ मेसी बाल और न्यूड शेड लिप कलर, ड्यूई मेकअप में निया का अंदाज काफी हॉट है। जिसे देख उनके फैंस जमकर फायर इमोजी के साथ कमेंट कर रहे हैं।
हालांकि उनका ये बोल्ड अंदाज कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को जरा भी रास नहीं आया और उन्होंने काफी भद्दे-भद्दे कमेंट किए हैं। अभी पिछले दिनों ही निया ने काली रंग की ड्रेस में पोज देते हुए तस्वीरें साझा की थी। इस ड्रेस का फैब्रिक और स्टाइल देख यूजर्स ने इसकी तुलना गार्बेज बैग से कर दी। इस ड्रेस का फैब्रिक कुछ प्लास्टिक मैटेरियल सा नजर आ रहा था। वहीं इसकी रफल डिजाइन फूली-फूली सी थी। जिसे देख लोग इसकी तुलना कभी गाड़ी के सीट कवर तो कभी तिरपाल से कर रहे थे।
ये भी पढ़े :
# ऑनलाइन इंटरव्यू में भी जरूरी हैं आपका सही ड्रेसिंग सेंस, रखें इन बातों का ध्यान
# इस तरह कैरी करें बनारसी साड़ी, बढ़ेगी खूबसूरती, मिलेगा स्टाइलिश लुक
# वेलेंटाइन डेट के लिए इस तरह तैयार हो लड़के, अपने लुक से करें गर्लफ्रेंड को इंप्रेस
# मलाइका अरोड़ा का ग्लैमर देख छूटे सभी के पसीने, देखें तस्वीरें
# इस लाल ड्रेस में हिना खान का लुक लग रहा बेहद कातिल, दिलों पर चला रही छुर्रियाँ