ब्राइड के लिए परफेक्ट साबित होंगे ये लेटेस्ट डिज़ाइनर मास्क
By: Kratika Maheshwari Thu, 11 June 2020 5:49:30
कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है जिस वजह से लिपस्टिक का ट्रेंड कम होता जा रहा हैं क्योंकि मास्क के जरिए मुंह बिल्कुल कवर हो जाता हैं जिस वजह महिलाएं लिपस्टिक को कम अहमियत दे रही और इनकी बिक्री भी कम हो चुकी है। इन दिनों लिपस्टिक के बजाए मार्कीट में मास्क की डिमाढ़ बढ़ रही हैं। आने वाले टाइम में ब्राइड एसेंशियल डिज़ाइनर मास्क होगा इसलिए आज हम आपके लिए लाए है एक दम लेटेस्ट डिज़ाइनर मास्क। आइये देखे यहाँ-
अब ब्राइड्स भी मास्क की अहमियत को समझ चुकी हैं और शादी के मौके पर ड्रेस से मैचिंग या डिजाइनर मास्क पहन रही है ।
ब्राइड्स अपनी पसंद दे डिजाइनर से अलग-अलग तरह के मास्क कस्टमाइज करवा रही हैं।
परफेक्ट ब्राइडल मास्क