दिल्ली वालों के दिल पर कड़की जान्हवी कपूर के खूबसूरती की बिजली, साड़ी में दिखी बेहद हॉट
By: Ankur Mundra Fri, 05 Mar 2021 3:27:53
जान्हवी कपूर जिन्हें पहले श्री देवी और बोनी कपूर की बेटी के रूप में जाना जाता था। लेकिन अब अपने काम से वह अपना नाम बना रही हैं। आने वाले दिनों में जान्हवी कपूर की फिल्म रूही आने वाली हैं। जान्हवी इसके प्रमोशन में लगी हुई हैं। जान्हवी जहां अपने काम के लिए जानी जा रही हैं, वहीँ दूसरी ओर उनके लुक के दीवानों की भी कमी नहीं हैं। अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक से वे सभी की नजरें अपनी ओर खींचती हैं। जान्हवी कपूर एक्टर वरुण शर्मा के साथ फिल्म रूही के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे। फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली में जान्हवी ने देसी लुक अपनाया।
लेकिन शिफॉन की साड़ी पहने जान्हवी जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो उनका लुक देसी होकर भी काफी हॉट लगा। आईवरी शेड की मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली गई साड़ी, जिसकी किनारी पर सिल्वर वर्क किया गया था। वहीं इसके साथ गोल्डन वर्क वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहन जान्हवी हॉट बाला लग रही थीं।
बाकी कसर उनके खूबसूरत लुक ने पूरी कर दी। विंग्ड आईलाइनर और पिंक ब्राउन लिपशेड के साथ जान्हवी खुले बालों में बेहद आकर्षक लग रही थीं। हर एक तस्वीर में उनका लुक गजब का खूबसूरत दिख रहा था। वहीं जान्हवी ने इस साड़ी संग केवल ईयररिंग्स पहन रखी थी। जो उनकी साड़ी को हाईलाइट करने के लिए काफी दिख रही थी।
ये भी पढ़े :
# साड़ी में अपने ग्लैमर के जलवे बिखेर रही सुरवीन चावला, दिख रही बलां सी खूबसूरत
# शाहिद कपूर का ड्रेसिंग स्टाइल देगा आपको कूल लुक, यहां जानें उनके स्टाइल स्टेटमेंट
# हिना खान का यह रूप बना देगा आपको भी दिवाना, खींच रहा हर किसी का ध्यान
# कियारा ने फिर बरपाया अपनी खूबसूरती का कहर, ब्लैक लहंगे में लगाई रेड कार्पेट पर आग
# सफेद जैकेट में निया शर्मा का यह बोल्ड फोटोशूट लगा रहा सभी के तनबदन में आग