ये हैं मोहब्बतें के एक्टर का बेडरूम Video वायरल, देखे

By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 July 2018 7:34:21

ये हैं मोहब्बतें के एक्टर का बेडरूम Video वायरल, देखे

टीवी एक्टर रिभु मेहरा आखिरी बार एकता कपूर के पॉपुलर शो ये हैं मोहब्बतें में नजर आए थे। उन्होंने निखिल का नकारात्मक किरदार निभाया था। सीरियल में भले ही उनका किरदार बड़ा ना हो, मगर सोशल मीडिया पर उनके बारे में बातें हो रही हैं। अब वे एक वीडियो के कारण चर्चा में हैं। वजह है एक उनका एक बेडरूम वीडियो।

दरअसल, रिभु मेहरा ने यह लव मेकिंग सीन म्यूजिक वीडियो 'रे पिया' के लिए शूट किया। इस गाने को अलताफ सय्यैद ने गाया है, वहीं, असलम खान ने इसका निर्देशन किया है। जी म्यूजिक कंपनी के लेबल से गाने को रिलीज भी कर दिया गया है। ये बेडरूम वीडियो उन्होंने ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस और मॉडल स्नेहा नमननंदी हैं। स्नेहा संजय दत्त की फिल्म तोड़बाज में नजर आई थीं। रिभु ने स्पॉटबॉय से की बातचीत में कहा है, "ये खास सीक्वेंस काफी अहम हैं, हम इसे क्लासी बनाना चाहते थे। मैं स्नेहा से शूट के दिन ही मिला था, हमारे पास एक दूसरे को समझने के लिए बहुत कम समय था"।

बता दें कि इस गाने का अलताफ सय्यद ने गाया है और असलम खान ने डायरेक्ट किया है। दूसरी ओर रिभु का शो ये है मोहब्बतें प‍िछले हफ्ते टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है,इसने 1500 एप‍िसोड पूरे कर लिए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com