ट्रोल : कश्मीर को लेकर वीना मलिक ने कही ऐसी बात, लोग बोले- भुक्कड़
By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Aug 2019 11:22:27
भारत के खिलाफ अक्सर विवादित टिप्पणी देने वही पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) एक बार फिर चर्चा में है। वीना मलिक का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पाकिस्तान जिंदाबाद और कश्मीर बनेगा पाकिस्तान के नारे लगा रही हैं। वीना मलिक का ये वीडियो सामने आने के बाद से भारतीय यूजर्स भड़क उठे हैं।
वीना के इस वीडियो पर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने लताड़ लगाते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा-दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे। एक दूसरे शख्स ने लिखा- तुम्हारा ये सपना हमेशा सपना ही रहेगा। भारत के पैसे से तुम्हारा घर चलता है। याद है। भुक्कड़।
वहीं एक दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये कश्मीर के चक्कर में हैं अभी तो लाहौर भी लेना है।
दूसरे ने लिखा- कश्मीर की चाहत रखोगी मैम तो कराची भी ले लेंगे। आखिर हिंदुस्तान से ही तो पाकिस्तान पैदा हुआ है। बेटा है हमारा।
वहीं एक और यूजर लिखता है- जंग तो जीती नहीं जाती इनसे और कश्मीर की बात करते हैं।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से पहले वहां हो रही गतिविधियों पर ट्वीट कर वीना मलिक ट्रोल हुई थीं। वीना मलिक ने भारतीय पर निशाना साधते हुए भद्दा कमेंट लिखा था- To The Indian Brutality In Kashmir। #IndianarmyinKashmir #indianArmy। वीना के इस पोस्ट की भारतीयों ने खूब आलोचना की थी। एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने वीना मलिका को भिखारी तक कह दिया था।