इतनी बड़ी हो गई 'उतरन' की इच्छा, इस शो से कर रही है छोटे पर्दे पर वापसी

By: Pinki Mon, 29 Oct 2018 08:32:40

इतनी बड़ी हो गई 'उतरन' की इच्छा, इस शो से कर रही है छोटे पर्दे पर वापसी

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले फेमस सीरियल 'उतरन Uttaran' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली बाल कलाकार इच्छा यानी स्पर्श कंचनदानी Sparsh Khanchandani अब पांच साल बाद फिर से छोटे पर्दे पर कमबैक comeback कर रही हैं। बता दे, 'उतरन' दिसंबर 2008 से शुरू होकर जनवरी 2015 तक चला था। उस समय स्पर्श 6-7 साल की थीं। वही अब स्पर्श जल्द ही 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा Vikram Betaal Ki Rahasya gatha' शो में नजर आने वाली हैं। इस शो में उन्हें प्रेत परी के रूप में देखा जाएगा, जो अपने सुझाव से राजा विक्रम की मदद करती है। इससे पहले उनको टेलीविजन धारावाहिक 'परवरिश' में देखा गया था।

स्पर्श ने एक बयान में कहा, "यह शो मेरे लिए एक अच्छा अवसर ही नहीं, बल्कि टेलीविजन में मेरी वापसी के लिए एक बेहतरीन मंच भी है।" इस शो में मकरंद देशपांडे को बेताल की भूमिका में देखा जाएगा। उन्होंने कहा, "मैं मकरंद जी के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मैंने उन्हें हमेशा अपने आदर्श के रूप में देखा है। मुझे अब सभी चुनौतियों और रोमांच का इंतजार है।"

tv,tv gossips,tv news,uttaran,iccha,sparsh khanchandani,vikram betaal ki rahasya gatha ,उतरन, इच्छा,स्पर्श कंचनदानी,विक्रम बेताल की रहस्य गाथा

शो के बारे में बताते हुए स्पर्श ने कहा "मैं इसमें जिंदादिल और युवा भूत 'टाइनी टिंकर वेल' का किरदार निभा रही हूं जो कि बेताल का अच्छा दोस्त है। मेरे और बेताल के बीच टॉम और जैरी जैसी दोस्ती देखने को मिलेगी। यह बहुत मासूम कैरेक्टर जो कि विक्रम को परेशान करने में बेताल की मदद करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों ये क्यूट भूत पसंद आएगा।"

स्पर्श ने कहा, "मेरे माता-पिता ने बचपन से ही मुझे विक्रम और बेताल की कहानियां सुनाई हैं और हम मुझे इसमें काम करने का अवसर मिला रहा है, जो मेरे लिए सुनहरा अनुभव है।"

tv,tv gossips,tv news,uttaran,iccha,sparsh khanchandani,vikram betaal ki rahasya gatha ,उतरन, इच्छा,स्पर्श कंचनदानी,विक्रम बेताल की रहस्य गाथा

लंबे समय तक स्क्रीन से दूर रहने पर स्पर्श ने बताया, ''मैं अभिनय की दुनिया में अपना करियर नहीं बनाना चाहती बल्कि अपने पिता की तरह वकील बनकर लोगों की मदद करना चाहती हूं।'' स्पर्श की मां ने उनको एक्टिंग के लिए प्रेरित किया है इसलिए वो इस सीरियल का हिस्सा बन रही हैं। हालांकि, महीने में सिर्फ छह-सात दिन ही वो इसमें शूटिंग करेंगी ताकि पढ़ाई के लिए टाइम मिल सके।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com