नाना पाटेकर के बाद अब इस कमीडियन पर लगा यौन शोषण का आरोप, लड़कियों से 'नग्न' तस्वीरें भेजने को कहा करता था
By: Priyanka Maheshwari Fri, 05 Oct 2018 1:16:46
नाना पाटेकर पर तनुश्री का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक और मामला सुर्ख़ियों में आ गया है। यूट्यूब कॉमिडी चैनल एआईबी के कमीडियन उत्सव चक्रवर्ती के ऊपर कई नाबालिग लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। उत्सव एआईबी के कई वीडियो में नजर आ चुके हैं। इसका खुलासा किया राइटर और कॉमेडियन महिमा कुकरेजा ने। महिमा ने इस बारे में ट्वीट कर बताया कि उत्सव पर कई महिलाओं और नाबालिग लड़कियों ने इस तरह के आरोप लगाए हैं। दरअसल, उत्सव ट्विटर पर एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहते हैं कि 'हर दिन लड़कियों को शोषण का सामना करना पड़ता है।' इस ट्वीट के बाद महिमा उन्हें कहती हैं, 'अचानक मुझे ये ट्वीट दिखा तो मैं रिप्लाई करने से खुद को रोक नहीं पा रही कि किस तरह भारतीय पुरुष औरतों का शोषण करते हैं।' महिमा कुकरेजा आगे लिखती हैं कि 'उत्सव, कितनी लड़कियों का तुमने यौन शोषण किया। महिमा ने उत्सव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नाबालिग लड़कियों से 'नग्न' तस्वीरें भेजने को कहा करते हैं।
महिमा ने कहा मुझे ये मैसेज एक यंग लड़की ने भेजा है जिसे मैं जानती हूं।' महिमा ने उस लड़की द्वारा भेजे गए मैसेज के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। शेयर किए स्क्रीनशॉट में पीड़ित लड़की ने महिमा को मैसेज किया कि 'उसके (उत्सव) बारे में मैं कुछ बताना चाहती हूं। मैंने अपने स्नैपचैट में उत्सव को एड किया था। जहां एआईबी के दूसरे लोग भी थे क्योंकि मैंने उन्हें एआईबी के वीडियोज में देखा था। कई बार मैंने नोटिस किया कि वो मेरे स्नैप्स यूज कर रहा है। यह काफी अजीब है क्योंकि मैंने मुश्किल से अपनी जिंदगी में कोई 8 पोस्ट ही किए हैं।' 'उसने मेरे सभी स्नैप देखे थे। आखिर में उसने एक दिन मुझे हाय लिखकर भेजा। जवाब में मैंने भी नॉर्मली हाय लिखा। यह एक आम बातचीत थी। जिसमें मैंने उसके वीडियो के बारे में बात की। कुछ दिन बाद मैं अपने दोस्तों के साथ थी जहां मैंने ड्रिंक की थी। उसी वक्त उत्सव ने मुझे स्नैप पर हाय लिखा। मैं नशे में थी और दोस्तों के साथ बार का एक वीडियो मैंने उसे भेज दिया। दूसरे नॉर्मल ड्रंक वीडियो की तरह हम सब नाच और गा रहे थे।' 'बस फिर क्या था, उसने मुझसे पूछा कि क्या तुम बिना कपड़ों के अपनी फोटो भेज सकती हो। शायद उसे लगा कि मैंने पी रखी है इस बारे में मैं ज्यादा सोचूंगी नहीं। मैंने उसे स्नैप पर ब्लॉक कर दिया।
एक साल बाद उसने मुझे व्हॉट्सएप पर मैसेज किया कि वो बैंगलोर में है और वो जानता है कि मैं भी यही हूं। वो मुझसे मिलना चाहता है। मैंने उसे यहां भी ब्लॉक कर दिया। पता नहीं उसे मेरा नंबर कहां से मिला।' महिमा ने एक 17 साल की लड़की का भी मैसेज शेयर किया। उत्सव ने उस लड़की से भी ऐसी ही डिमांड की गई थी। वहीं एक दूसरी लड़की ने लिखा कि 'साल 2013 में मैंने ट्विटर पर उत्सव को फॉलो किया था। उसने ट्विटर पर मैसेज के जरिए अपना मोबाइल नंबर दिया। बात करते हुए मुझे ऐसा लगा कि वो मुझे थोड़ा-बहुत फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहा है यही नहीं उसने कई अश्लील तस्वीरें भी मुझे भेजी।' महिमा के इस तरह ट्वीट के बाद उत्सव ने अपनी सफाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'जिन्हें भी मैं जानता था सभी मेरे खिलाफ हो गए हैं। इसके लिए मैं उन्हें दोष नहीं दूंगा। इन चीजों में धैर्य की जरूरत है। मैंने कभी कोई अश्लील तस्वीर नहीं भेजी'। वहीं इन सबके बाद एआईबी ने इंस्टाग्राम पोस्ट जरिए यह कहा कि जब तक इस मामले की जांच चल रही है, हम उत्सव के सारे विडियो अपने चैनल से हटा रहे हैं। हालांकि इस बारे में उत्सव ने अब तक सामने आकर कोई भी बयान नहीं दिया है।
I want everyone to know @Wootsaw is a piece of shit. He sent me a dick pic, was creepy, then cried saying I’ll ruin his career if I tell others. I told two of the most influential men in comedy in India. Nothing happened. Let me tell you what else he has done with others.
— Mahima Kukreja 🌱🌈✊🏽 (@AGirlOfHerWords) October 4, 2018
Hey Utsav. How many girls have you harassed you vile man. These messages for a young girl I know. pic.twitter.com/fXGWpbqfqf
— Mahima Kukreja 🌱🌈✊🏽 (@AGirlOfHerWords) October 4, 2018