‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीआरपी की रेस से हुआ बाहर, निर्माताओं ने लिया चौंकाने वाला निर्णय
By: Geeta Sat, 08 June 2019 3:48:53
डेली सोप ओपेरा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीआरपी की रेस से बाहर हो गया है। हाल ही में जारी हुई वर्ष 2019 के 22वें सप्ताह में यह धारावाहिक टॉप 10 की सूची से बाहर हो गया। निर्माता अब एक बार फिर से इसे टीआरपी की दौड़ में शामिल करवाने के लिए भरसक कोशिश कर रहे हैं। हालांकि उनके प्रयासों को अभी तक सफलता नहीं मिल पा रही है। दर्शकों का कहना है कि धारावाहिक में लगातार एक ही बात को घसीटा जाता है जिसके चलते उनकी रुचि इस धारावाहिक में नहीं रही है। रबड़ की तरह खींचे जाने वाले कंटेंट को देखकर दर्शक पूरी तरह से बोर हो चुका है।
निर्माता अब इस बोरियत को दूर करने के लिए धारावाहिक में 5 साल का लम्बा लीप लेने जा रहे हैं। लीप के बाद नायरा अकेले ही अपने बच्चे की देखभाल करेगी। इस सीरियल के करेंट ट्रैक की बात की जाए तो इस समय कार्तिक और नायरा का रिश्ता बिखरता ही जा रहा है। एक ओर मीहिर की वजह से कार्तिक के मन में नायरा को लेकर शक पैदा हो चुका है वहीं नायरा भी अपने रिश्ते को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि नायरा एक अबनॉर्मल बच्चे को जन्म देगी। जहां नायरा अकेले ही अपने बच्चे की देखभाल करने वाली है वहीं उसकी मुश्किलें कम होती नजर आ रही है। ऐसे में देखना होगा कि अकेले ही नायरा कैसे अपने बच्चे की देखभाल कर पाएगी।
अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस सीरियल की टीआरपी दिन पर दिन क्यों गिरती जा रही है। दरअसल इस सीरियल में बार-बार कार्तिक और नायरा को अलग होते हुए दिखाया जा रहा है और दर्शकों को ये बात नागवार गुजर रही है। ऐसे में दर्शक भी एक ही चीज को बार-बार देखकर काफी बोर हो चुके है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि लीप के बाद इस सीरियल की टीआरपी का क्या होता है।