काम की तलाश में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का ये मशहूर एक्टर

By: Priyanka Maheshwari Sun, 02 June 2019 6:02:15

काम की तलाश में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का ये मशहूर एक्टर

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'बिग बॉस' जैसे शो से मशहूर हुए अभिनेता रोहन मेहरा किसी भी माध्यम में किसी भी किरदार को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, उनका यह कहना है कि किसी चीज की मात्रा से अधिक वह उसकी क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देते हैं।

आईएएनएस की खबर के अनुसार एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म में काम करने के लिए तैयार रोहन ने एक बयान में कहा, "जिन भी किरदारों को मैं अपना सकता हूं उन सभी के लिए मेरे दरवाजे खुले हैं। मैं फिलहाल खुद को किसी एक चीज में सीमित नहीं करना चाहता। चाहे वह किरदार ग्रे शेड का हो या मजेदार, मैं इस तरह के परीक्षण के लिए तैयार हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरा किरदार प्रभावशाली हो या किसी भी उस कहानी का टर्निग प्वाइंट हो जिसका मैं हिस्सा हूं।"

माध्यमों के बारे में बात करते हुए रोहन ने कहा, "मैं क्वालिटी की तलाश में हूं, क्वानटिटी की नहीं इसलिए चाहे वह फिल्म हो या टेलीविजन या वेब शो, मैं इनमें से किसी भी माध्यम में अपने कार्य का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com