Real Life में ऐसी हैं 'तारक मेहता' की माधवी भाभी, बीड़ी पीते हुए करवाया था फोटोशूट

By: Priyanka Maheshwari Wed, 05 June 2019 6:12:48

Real Life में ऐसी हैं 'तारक मेहता' की माधवी भाभी, बीड़ी पीते हुए करवाया था फोटोशूट

हंसी-ठहाकों से भरे सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सभी एक्टर्स ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। आज हम बात कर रहे है गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाने वालीं सोनालिका जोशी की। उनका आज आज जन्मदिन है।

sonalika joshi,madhavi bhabhi,taarak mehta ka ooltah chashmah,tv news,tv gossips,sonalika joshi birthday,entertainment ,गोकुलधाम सोसायटी,आत्माराम तुकाराम भिड़े,सोनालिका जोशी,तारक मेहता का उल्टा चश्मा, माधवी भाभी

सोनालिका का जन्म 5 जून, 1976 को महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की थी। इसके अलावा सोनालिका कई मराठी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वे कई ऐड में भी काम कर चुकी हैं। निजी जीवन में सोनालिका बहुत धार्मिक भी हैं। सोनालिका के पति का नाम समीर जोषी और बेटी का नाम आर्या जोषी है। सोनालिका फिलहाल अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं।

sonalika joshi,madhavi bhabhi,taarak mehta ka ooltah chashmah,tv news,tv gossips,sonalika joshi birthday,entertainment ,गोकुलधाम सोसायटी,आत्माराम तुकाराम भिड़े,सोनालिका जोशी,तारक मेहता का उल्टा चश्मा, माधवी भाभी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में वह एक मराठी महिला का रोल निभा रहीं हैं। सोनालिका ने उस समय जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने बीड़ी पीते हुए फोटोशूट करवाया था। आत्मराम तुकाराम भिड़े (मंदार चंदावड़कर) की पत्नी माधवी (सोनालिका जोशी) और इनकी बेटी सोनू भिड़े (निधि भानुशाली) की केमिस्ट्री भी खूब लोकप्रिय है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com