तारक मेहता... जब निर्माता से पूछा कब होगी दिशा वकानी की शो में एंट्री, तो जवाब मिला - पता नहीं अभी उनके माइंड में क्या है

By: Priyanka Maheshwari Wed, 24 Oct 2018 06:46:05

तारक मेहता... जब निर्माता से पूछा कब होगी दिशा वकानी की शो में एंट्री, तो जवाब मिला - पता नहीं अभी उनके माइंड में क्या है

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलिविजन दर्शकों का फेवरिट कॉमिडी शो है। जो लोग इस शो की दयाबेन यानी दिशा वकानी को मिस कर रहे थे उनकों अभी और इंतजार करना पड़ेगा। दरहसल, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नवरात्रि उत्सव से दिशा वकानी शो में एंट्री करने वाली हैं। लेकिन नवरात्रि सेलिब्रेशन ट्रेक शूट होना शुरू हो गया और दिशा वकानी नहीं आईं। खबर यह भी है कि निर्माता असित मोदी और दिशा वकानी के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। फिलहाल सीरियल में दिशा कब तक आएंगी! इस बारे में निर्माता असित मोदी का कहना है कि पता नहीं अभी उनके माइंड में क्या है। शायद वे अपनी बच्ची की देखभाल में बिजी होंगी। जब समय आएगा, तब आएंगी।

tv news,tv actress,disha vakani,tarak mehta ka ooltah chasma ,दिशा वकानी,तारक मेहता का उल्टा चश्मा,टेलिविजन न्यूज़

पति नहीं हैं राजी

सूत्र बताते हैं कि दिशा के पति हस्तक्षेप कर रहे हैं, इसलिए वे नहीं आ रही हैं। उन्होंने आपके सामने क्या रीजन रखा है? इसके जवाब में असित कहते हैं- यह उनका पारिवारिक मामला है। अगर उनका पति चाहता है कि वह काम न करें, तब हम लोग क्या कर सकते हैं! उनके घर में क्या चल रहा है, यह मुझे मालूम नहीं है न। यह उनका खुद का डिसीजन है कि वह क्या करना चाहती हैं। उनका परिवार क्या करना चाहता है। हम लोग जल्द मिलेंगे और बात करने वाले हैं। क्योंकि दर्शक चाहते हैं कि वे जल्दी से जल्दी लौट आएं।

tv news,tv actress,disha vakani,tarak mehta ka ooltah chasma ,दिशा वकानी,तारक मेहता का उल्टा चश्मा,टेलिविजन न्यूज़

फीस बढ़ाने की बात भी सामने आई

दरअसल मीडिया में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि दिशा ने अपनी फीस बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि इस शो कि सबसे फेमस किरदार रहीं दिशा बेन ने लंबे ब्रेक के बाद वापसी पर अपनी फीस बढ़ा चुकी हैं और अब वह एक एपिसोड के करीब डेढ़ लाख लेंगी। कहा जा रहा है कि दिशा ने मेकर्स से कहकर अपने लिए 15 दिनों की शूटिंग का वक्त भी खुद ही तय किया है, ताकि वह अपनी फैमिली और बेटी के साथ वक्त बिता सकें।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com