शादी के बंधन में बंधे दीया और बाती हम के ‘सूरज राठी’ यानी अनस राशिद, देखे तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Mon, 11 Sept 2017 1:24:16

शादी के बंधन में बंधे दीया और बाती हम के ‘सूरज राठी’ यानी अनस राशिद, देखे तस्वीरे

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'दिया और बाती हम' के सूरज सा यानी अनस रशीद ने शादी कर ली है। एक्टर ने पारंपरिक मुस्लिम तरीके से हीना इकबाल के साथ पंजाब के मलेरकोटा में शादी की।

इस मौके पर अनस रशीद ने सफेद रंग की शरेवानी पहनी थी जबकि हिना ने पिंक, ग्रीन और ब्लू कलर का भारी भरकम शरारा पहना था। हिना ने मुस्लिम दुल्हन वाले सभी आभूषण पहने हुए थे जिसमें कि स्टोन से जड़े हुए पाशा भी शामिल थे। इस शादी में पंजाबी तड़का भी था क्योंकि हिना ने कलीरों के साथ लाल रंग की चूड़िया भी पहनी थीं। दूल्हे की तरह ही दुल्हन भी काफी स्टनिंग लग रही थीं।

anas rashid,tv actor anas rashid,hina iqbal,marriage,marriage pics,star plus ,स्टार प्लस,दिया और बाती हम,सूरज राठी,अनस रशीद,हीना इकबाल

छोटे पर्दे के हीरो अनस की लाइफ पार्टनल ग्लैमर इंडस्ट्री से नहीं हैं। वह पेशे से एचआर प्रोफेशनल हैं। फिलहाल चंडीगढ़ में रहने वालीं हिना जल्द मुंबई शिफ्ट हो जाएंगी, ताकि वहां दोनों साथ रह सकें।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com