AIB सेक्सुअल हैरेसमेंट केस: तन्मय भट्ट और गुरसिमरन खम्बा की हुई विदाई
By: Priyanka Maheshwari Tue, 09 Oct 2018 06:34:13
नाना पाटेकर पर तनुश्री का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक और मामला सुर्ख़ियों में आ गया है।यू-ट्यूब चैनल AIB से जुड़े के कमीडियन उत्सव चक्रवर्ती के ऊपर कई नाबालिग लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद कम्पनी ने तुरंत ही कॉमेडियन को बाहर का रास्ता दिखा दिया और संस्थापक तन्मय भट्ट ने ट्विटर पर ट्वीट कर माफी मांगी कि उन्हें इस मामले की जानकारी थी लेकिन उस समय बड़ा कदम नहीं उठाया गया। तन्मय के इस ट्विट के बाद लोगों ने इसे कम्पनी का गौरजिम्मेदाराना रवैया करार दिया। इसके बाद अब कम्पनी ने यह फैसला लिया है कि तन्मय अब AIB का ऑफीशियल कामों का हिस्सा नहीं रहेंगे।
एआईबी ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों में घिरे गुरसिमरन खंबा को अस्थायी छुट्टी पर भेजने का फैसला लिया है। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की। बता दे, गुरसिमरन खम्बा पर एक महिला ने सोमवार को साल 2015-16 के बीच सैक्चुअल हैरसमेंट और मेटल हैरसमेंट का आरोप लगाया है।
महिला के अनुसार, ‘गुरसिमरन खम्बा और मैं 2-3 बार रिलेशन में आए। इस दौरान हमारी लड़ाइयां हुई और हमने उन्हें सुलझाया। लेकिन परेशानी तब हुई जब गुरसिमरन ने मेरा उस वक्त फायदा उठाने की कोशिश की जब हम रिलेशन में नहीं थे। मैंने उस समय सभी चीजों की अनदेखी की और गुरसिमरन की दोस्त बनी रही।’ महिला ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘मुझसे ब्रेकअप करने के बाद गुरसिमरन को यह अहसास हुआ कि वो मुझे पसंद करता है। उस वक्त मैं किसी दूसरे इंसान के साथ रिश्ते में थी लेकिन गुरसिमरन मुझे शराब के नशे में कॉल किया करते थे और मुझे धमकी देते थे। गुरसिमरन खम्बा की इस बदतमीजी का सिलसिला लगभग 5 महीने तक चलता रहा। मैंने इन पांच महीनों के दौरान काफी सारा मेंटल हैरसमेंट झेला।’
हालांकि गुरसिमरन खम्बा ने महिला के आरोपों को गलत बताते हुए एक बयान जारी किया है। गुरसिमरन खम्बा के अनुसार, ‘मैं इस महिला को जानता हूं जिसने नाम न बताते हुए मुझ पर यह आरोप लगाया है लेकिन मैं उसके नाम का खुलासा नहीं करूंगा। हां, यह सच है कि साल 2015 में हम दोनों कई बार रिश्ते में आए लेकिन मैं अक्टूबर और दिसम्बर महीने में हुए वाकये को स्वीकार नहीं करता हूं, जिसमें बताया गया है कि मैंने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।’ ‘यह भी सच है कि जब ये महिला किसी दूसरे व्यक्ति को डेट कर रही थी, तब मैं इनके लिए फील करता था। उस समय मैंने इन्हें दोस्ती का वास्ता दिया। मैंने उस दौरान उनसे ढंग से बात नहीं की। हमारा रिश्ता उस समय काफी खराब हो गया था और उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं। महिला ने उस समय मुझसे बात बंद करने का फैसला लेकर सही काम किया। मैं अपने द्वारा किए गए खराब व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं लेकिन जबरदस्ती के आरोपों से इंकार करता हूं।’
कंपनी के भविष्य को लेकर अनिश्चितताएं उत्पन्न हो गई हैं
एआईबी की एचआर हेड विधि जोटवानी ने कहा कि रोहन जोशी और आशीष शाक्य जो अपने ‘रोस्ट’ और ‘सटायर’ को लेकर काफी लोकप्रिय हुए हैं उनके साथ-साथ कंपनी के भविष्य को लेकर अनिश्चितताएं उत्पन्न हो गई हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से, हमें नहीं पता कि एआईबी के भविष्य के संबंध में इसके क्या मायने हैं या वह (भविष्य) बचा भी है या नहीं। आशीष शाक्य, रोहन जोशी और टीम के अन्य वरिष्ठ सदस्य अगले कई महीनों में इस सवाल का जवाब देने में सक्षम होने की दिशा में काम करेंगे।’’ बयान में कहा गया कि भट्ट कंपनी के नियमित कामकाज में हिस्सा नहीं लेंगे। कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘‘सोशल मीडिया पर एआईबी और हमारे को-फाउंडर और सीईओ तन्मय भट्ट के खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों की हम निकटता से निगरानी कर रहे हैं। हम तन्मय की भूमिका की अनदेखी नहीं कर सकते इसलिए आगे कोई नोटिस मिलने तक वह एआईबी से हट रहे हैं।’’ उसने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि तन्मय एआईबी के दिन-प्रतिदिन कार्यों में किसी अन्य तरीके से शामिल नहीं होंगे।’’बयान में खंबा के लिए कहा गया कि एक संगठन के तौर पर, हमारा मानना है कि मामले पर स्पष्टता मिलने तक गुरसिमरन खंबा को अस्थाई छुट्टी पर भेजना उचित होगा।
एआईबी ने पिछले सप्ताह बयान जारी करते हुए चक्रबोर्ती की निंदा की थी और भविष्य में उनके साथ काम ना करने की बात कही थी।