बिल्लियों के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन, यात्रियों ने किए मजे
By: Priyanka Maheshwari Tue, 12 Sept 2017 6:42:53
वैसे जानवरों से प्यार किसको नहीं होता है लेकिन कुछ लोगों को बिल्लियों से बहुत प्यार होता है। यही वजह है कि लोग अपने-अपने घरों में भी बिल्ली को पालते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें बिल्लियों से काफी डर लगता है। भारत में भले ही ज्यादा लोगों को बिल्लियां पालना ज्यादा पसंद न हो, लेकिन कई देशों में लोगों को बिल्लियों से बहुत प्यार है और उनको पालना भी बेहद पसंद है। इसी के चलते बिल्लियों के बारे में ही जापान से एक ताजा मामला सामने आया है, जहां एक कैट स्पेशल ट्रेन चलाई गई है।
इस ट्रेन के चलने से ये तो साबित हो गया कि यहां के लोग बिल्लियों से कितना प्यार करते हैं। बिल्लियों के लिए ये खास ट्रेन रविवार को जापान में चलाई गई, जिसमें पहले ही दिन 40 यात्री सवार हुए। लेकिन इसमें खास बात ये है कि इन 40 यात्रियों में से 30 ने अपनी बिल्लियों के साथ सफर किया।
इस सफर में यात्रियों ने इस ट्रेन में इनके साथ खूब मस्ती की। असल में ऐसा करने के पीछे जापानियों का ये मकसद है कि बिल्लियों के हत्या न की जाए और लोग इसके लिए जागरूक हों।
जानकारी के अनुसार इस सफर से जितनी भी कमाई हुई, उसे शहर की बिल्लियों की देखभाल के लिए खर्च किए जाएगा।