Social Media के निशाने पर रानू मंडल की बेटी, लोगों ने कही ये बातें
By: Priyanka Maheshwari Fri, 30 Aug 2019 9:23:31
कल तक जिस रानू मंडल का नाम गुमनामी में था आज वही नाम हर तरफ छाया हुआ है। पूरी जिंदगी गरीबी में गुजारने के बाद लता मंगेशकर के सिर्फ एक गाने 'एक प्यार का नगमा है' ने रानू की जिंदगी को रोशनी से भर दिया। रानू के गाने का लोगों पर ऐसा जादू चला कि वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है और वो लोगों के बीच रातोरात स्टार बन गईं। रानू के सितारे जैसे ही बदले हैं, उनके परिवार वालों का पता भी धीरे-धीरे चलने लगा है। रंग बदलती जिंदगी इसी को कहते हैं। रानू मशहूर क्या हुईं अब लोग उनके साथ आने लगे हैं। रिश्तेदार याद कर रहे हैं। रानू से 10 साल बाद उनकी बेटी ने भी मुलाकात की है। उनकी बेटी का नाम साती रॉय है। 10 साल बाद बेटी को अपनी मां की याद आई है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। ज्यादातर यूजर्स ने एक सुर में रानू मंडल की बेटी को लताड़ा है। असल में खबरें आई थीं कि रानू मंडल की बेटी उन्हें कई साल पहले छोड़कर चली गई थीं। जब रानू मंडल की बेटी ने उनका साथ छोड़ा था तब उनकी उम्र करीब 50 साल थी और कमाई का कोई जरिया भी नहीं था। ना ही उनके पास कोई ऐसी संपत्ति थी जिसके सहारे उनकी जीविका चल पाती।
After Ranu Mandal, a begger living on railway platform became famous for her singing talent , her family who deserted her long back, started swarming around. This her infamous daughter. Shame. pic.twitter.com/1RtU6nbJ8x
— Tarun Roy (@tarunroy1964) August 26, 2019
अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे! वो कौन लोग है जो कहते हैं बुढ़ापे का सहारा उनकी बेटियां #हीं होती हैं यह #Ranu_Mandal की बेटी है, जो 8 साल से Ranu_Mandal के साथ नहीं रहती थी क्योंकि उसकी माँ बूढ़ी हो गई थी देखने मे अच्छी नहीं लगती थी। pic.twitter.com/fb8CXLm8Y4
— Rohit Vertex Goswami 🇮🇳🚩 (@rohit_vertex) August 25, 2019
But I think it is better not to have such children who leave parents in bad times .. Damn such children#ranu mandal # singar # pic.twitter.com/eodx5zIvA9
— Mazhar Patel (@MazharPatel76) August 26, 2019
बता दे, असल में रानू मंडल के पहले पति ने उन्हें छोड़ दिया था। जबकि दूसरे पति का निधन हो गया था। ऐसे में रानू के परिवार में केवल उनकी बेटी ही बची थी। लेकिन स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते करीब 10 सालों से रानू अकेले ही गुजर-बसर कर रही हैं। इस दौरान उनकी हालत इतनी खराब हुई कि रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर दो-जून की रोटी जुटानी पड़ी।
हालांकि रानू की किस्मत रेलवे स्टेशन पर गाने के चलते ही खुली। लेकिन अपनी मां को उनके कठिन दिनों में छोड़कर जाने वाली बेटी यूजर्स के निशाने पर आ गई। ज्यादातर यूजर्स ने उसके वापस लौटने को लेकर कोसा है। यूजर्स कहना है कि जब उनकी मां उन्हीं के सहारे थीं, तब उन्होंने मां को बेसहारा कर दिया, अब जब पूरे देश में उनके चाहने वाले हो गए तो बेटी भी लौट आई।
Happy for success of Ms Ranu Mandal(Apologize if spelling is wrong).
— Poonam Kurde (@KurdePoonam) August 28, 2019
I had question. Where was her daughter in last 10 years when she was struggling with food? And if she wz not there, how come love came back after 10 years after Ranu's success? #RanuMondal #ranumandal #kaliyug
#A story of Ranu Mandal whose daughter has returned to her mother after 8 years. Had abandoned her mother because she was poor and very ugly looking. Ranu Mandal struggled it out alone for her bread and butter.
— hanisha (@Hanisha122) August 26, 2019
"Jab Tak Tere pass Paisa hai log punchengeh Bhai tu kaisa hai". pic.twitter.com/lMII4cH7Kj
Maa is famous & has money now..So she cameback.
— 🤓 (@x_Tulip_xx) August 25, 2019
And I know Ranu mandal will forgive her daughter too.
Such a screwed up time we are living in.. https://t.co/DqnoRhGE4O