इसे कहते हैं किस्मत, किसान को मिले 2000 वर्ष पुराने रोमन काल के चांदी के सिक्के
By: Priyanka Maheshwari Tue, 03 Oct 2017 5:14:16
किस्मत जब मेहरबान होती है तो छप्पर फाड़ कर देती है। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन के एक किसान के साथ हुआ। इस किसान को अपने खेत से फसल के रूप में मिले 2000 वर्ष पुराने रोमन काल के चांदी के सिक्के। इन सिक्कों की मूल्य दो लाख पाउंड (करीब 17.39 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। खबरों के अनुसार यहां एक शौकिया इतिहासकार ने एक किसान के खेत से 2000 साल पुराने रोमन काल के चांदी के सिक्के ढूंढ निकाले और वो भी केवल मेटल डिटेक्टर की मदद से। इन सिक्कों की कीमत दो लाख पाउंड (करीब 17.39 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। मछुआरे और शौकिया इतिहासकार माइक स्मेल को अपने दोस्त के साथ ब्रिडपोर्ट में एंथनी बटलर के खेत में यह 600 दुर्लभ डिनेरिअस (रोम के प्राचीन चांदी के सिक्के) मिले।
माइक के मुताबिक, खेत में एक जगह उनका मेटल डिटेक्टर तेजी से आवाज करने लगा, जिसके बाद उन्होंने वहां खुदाई करवाई। खुदाई के दौरान उन्हें तुरंत ही कुछ सिक्के मिल गए। माइक ने सिक्के मिलते ही एरिया के अधिकारियों को सूचना दे दी। अधिकारियों के आने बाद खेत को पूरी तरह से सील कर दिया गया।
इन सिक्कों की वास्तविक कीमत पता करने के लिए इन्हें कोरोनर के पास भेजा गया है, जिसके बाद इन्हें म्यूजियम को बेच दिया जाएगा। नियम के अनुसार माइक को आधे सिक्के खेत के मालिक के साथ साझा करने पड़ेगे। खेत में अचानक सिक्के मिलने से किसान की जिंदगी रातों रात पलट गई।