ऐसा क्या हुआ हीरो नही विलेन बनेंगे सलमान!

By: Sandeep Gupta Wed, 06 Sept 2017 7:40:37

ऐसा क्या हुआ हीरो नही विलेन बनेंगे सलमान!

बॉलीवुड के 'सुलतान' सलमान खान पहली बार कुछ ऐसा काम करने जा रहे हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया। इस बार वह 'नेवर बिफोर' रोल में नजर आएंगे। दरअसल, सलमान अपनी आने वाली फिल्म में अपने स्टारडम वाली छवि से बिल्कुल अलग नजर आएंगे। बता दें कि सलमान की इस फिल्म का नाम 'रेस 3' है। इस फिल्म को रमेश तौरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

फिल्म में सलमान नेगेटिव रोल में नजर आएंगे और फिल्म में उनका लुक एक दम स्टाइलिश होगा। तौरानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान का किरदार वैसा ही होगा जैसा 'रेस' और 'रेस 2' में सैफ अली खान का रहा है। तौरानी यह भी कहा कि, सलमान पहली बार इस तरह के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आएंगी।

salman khan in negative roll for this movie,race 3 movie,upcoming movie ,सलमान खान,सुलतान,जैकलीन फर्नांडीज,रेस 2

इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में मुंबई में शुरू होगी और फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज किए जाने की संभावना है। इस फिल्म का निर्देशन डांस मास्टर रेमो डिसूजा करेंगे। बता दें कि अभी इस फिल्म में केवल सलमान और जैकलीन के नाम को ही फाइनल किया गया है और फिल्म के बाकी किरदारों की भी जल्द घोषणा की जाएगी।

आपको बता दें कि पहले सलमान खान एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वे कभी भी निगेटिव रोल नहीं करेंगे। अब रेस-3 देखने के बाद पता चलेगा कि ऐसी कौन सी बात है स्क्रिप्ट में, जिसने सलमान को हा बोलने को मजबूर किया है।

सुनने में आया है की रेस- 3 के दो लीड रोल के अलावा तीसरे मैन रोल के लिए अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया गया था। लेकिन फिलहाल अमिताभ की ओर इस अभी कोई जवाब नहीं आया है। खेर लगता है फिल्म बहुत ही मजेदार बनने वाली है हमे भी इस सुपरहिट फिल्म का बेसब्री से इन्तजार है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com