राखी सावंत ने अनूप जलोटा का उड़ाया मजाक बोलीं - 'एक पैर कब्र में हैं और...' , देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 Sept 2018 6:09:06

राखी सावंत ने अनूप जलोटा का उड़ाया मजाक बोलीं - 'एक पैर कब्र में हैं और...' , देखे वीडियो

बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत अपने आइटम सॉंग्स और कपड़ों की वजह से सुर्ख़ियों में रहती है। हाल ही में राखी सांवत ने बिग बॉस 12 के एक कंटेस्टेंट पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं अनूप जलोटा और जसलीन की। सच में अगर इन दिनों कोई चर्चा हो रही है तो केवल इन दोनों की हो रही है।

बता दे 'बिग बॉस 12' की शुरुआत से अगर किसी कंटेस्टेंट ने सुर्खियां बटोरी हुईं है तो वो हैं भजन गायक अनूप जलोटा, जो अपने से 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु के साथ घर में एंट्री कर धमाल मचाए हुए हैं। इस बार बातें अनूप जलोटा के भजनों को लेकर नहीं बल्कि उनकी लव लाइफ को लेकर हो रही है।

'भजन सम्राट' अनूप जलोटा बीते साढ़े 3 साल से जसलीन के साथ प्रेम में है। जसलीन उनकी शिष्या और अब गर्लफ्रैंड हैं। जसलीन 28 साल की हैं जबकि अनूप जलोटा 65 वर्षीय है। भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ तीन साल से रिलेशनशिप में रहनेवाली जसलीन मथारु पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती है और पेशे से सिंगर और एक्टर हुआ करती है। वह अनूप जलोटा की शिष्या भी है और गायिकी का हुनर वह सीख रही है। जसलीन मुंबई में जन्मी है और पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती है। बताया जाता है कि जसलीन ने 11 साल की उम्र से ही क्लासिकल, वेस्टर्न संगीत सीखना शुरु कर दिया। वह मीका सिंह के ग्रुप के साथ तीन साल से ज्यादा वक्त तक परफॉर्म कर चुकी है।

जब से इस बात का पता चला है सोशल मीडिया पर हर तरफ अनूप जलोटा का मजाक उड़ाया जा रहा है। अब जब लोग मजाक बना रहे है तो ऐसे में जाहिर है राखी सावंत पीछे रहने वालों में से नहीं है। राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियोज में वो सिर्फ अनूप जलोटा और जसलीन के बारे में बोल रही हैं।

एक वीडियो में राखी कहती हैं कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि अनूप जलोटा जी कि इतनी हॉट गर्लफ्रेंड है। जसलीन तो बहुत ही हॉट हैं। राखी, अनूप जलोटा का गाना 'ऐसी लागी लगन' भी गाती हैं। हालांकि इस गाने में वो मीरा की जगह जसलीन का नाम लेती हैं। इतना ही नहीं राखी ये तक कह देती हैं अनूप जी आपका एक पैर कब्र में है और...। एक भजन सिंगर का अपने से इतनी छोटी लड़की को डेट करना, दर्शकों को समझ में नहीं आ रहा है। हालांकि अनूप की जिंदगी में जसलीन से पहले भी कई प्यार आ चुके हैं।

65 साल के अनूप की तीन शादियां हुईं और तीनों ज्यादा समय तक नहीं चल पाईं। अब बिग बॉस में अनूप की एंट्री कई और बड़े राज खोलेगी। बता दें अनूप बिग बॉस 12 के सबसे मंहगे कंटेस्टेंट हैं। राखी सावंत ही नहीं सोशल मीडिया पर भी अनूप का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा - 'घोर कलयुग है, प्यार आजकल बहुत ज्यादा अंधा हो गया है।' वहीं एक और यूजर ने लिखा - 'भजन, सुनना आज से बंद।

जसलीन के पिता केसर मथारू से जब इनदोनो के रिश्तों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'ये खबर मेरे और मेरे परिवार के लिए भी चौंकाने वाली थी। हालांकि, मैं उससे मिले बिना उसकी व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहता हूं। वह इस वक्त बिग बॉस के घर में है और मैं चाहता हूं कि वह सकारात्मक रहे और इस शो की विजेता बनकर लौटे।' इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि जसलीन को लेकर आॅनलाइन यूजर्स जो ​प्रतिक्रिया दे रहे हैं, उन्हें आप कैसे देखते हैं। इस पर उन्होंने कहा- 'मैं आॅनलाइन कमेंट्स से डिस्टर्ब नहीं हूं। वह एक पेशेवर सिंगर हैं और उन्होंने बॉलीवुड के कई स्थापित सिंगर्स के साथ स्टेज शोज किए हैं। हम लोग बेहद सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखते हैं और मेरी बेटी इंडस्ट्री में एक प्रॉमिनेंट फीगर हैं, लिहाजा ऐसे में चीप पब्लिसिटी का सवाल ही पैदा नहीं होता है।' अपनी बेटी का बचाव करते हुए जसलीन के पिता ने कहा- 'ऐसे कई और कंटेस्टेंट हैं जिनका पास्ट विवादों से भरा रहा है, मेरी बेटी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं उसे शो के लिए शुभकामनाएं देता हूं और चाहता हूं कि वह समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनें। लोग अक्सर चीप कमेंट करते हैं, जब वह जिंदगी में किसी को आगे बढ़ता हुआ देखते हैं। हर स्थिति को गर्व से फेस कर जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहिए। उसे शो पर फोकस करना चाहिए और बिना किसी टिप्पणी की परवाह किए बगैर आगे बढ़ना चाहिए।' क्या इसका मतलब हम ये मानें कि जसलीन के पिता अनूप जलोटा से बेटी के रिश्तों से राजी हैं? खैर, इसका पता भी जल्द चल जाएगा, लेकिन फिलहाल तो बिग बॉस के घर में ये जोड़ी सबका ध्यान खींच ही रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com