लागत 300 करोड़, एक एक्शन दृश्य 45 करोड़, यह है राजामौली का ‘रघुपति राघव राजाराम’ उर्फ ‘आरआरआर’
By: Geeta Fri, 07 June 2019 4:00:28
दक्षिण भारतीय फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने ‘बाहुबली’ के जरिये न सिर्फ दक्षिण भारतीय फिल्मों अपितु पूरे हिन्दुस्तानी सिनेमा की तकनीक व गणित में न सिर्फ फेरबदल किया अपितु इस मिथक को भी तोड़ा की मेगा बजट फिल्मों की लागत निकालना मुश्किल होता है। बाहुबली-2 के दो वर्ष बाद उन्होंने फिर से निर्देशन की कमान अपने हाथ में ली है और इन दिनों वे ‘आरआरआर’ नामक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जिसका सम्भावित शीर्षक ‘रघुपति राघव राजाराम’ बताया जा रहा है। 300 करोड़ की लागत से बन रही इस फिल्म में बॉलीवुड के कुछ सितारे भी अहम् भूमिकाओं में नजर आएंगे। इन सितारों में आलिया भट्ट और अजय देवगन शामिल हैं।
एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ अपने मेगा बजट के साथ ही अपनी स्टार कास्ट के कारण भी चर्चा में है। इसमें रामचरण तेजा, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे बड़े सितारे काम कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी और अब यह एक और कारण से चर्चा में है।
हाल ही में प्राप्त हुए समाचारों के अनुसार राजामौली जल्द ही इस फिल्म के लिए एक एक्शन सीक्वेंस फिल्माने जा रहे हैं। रामचरण और जूनियर एनटीआर के इस सीन की लागत 45 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस सीन में 2000 अन्य लोग भी शामिल होंगे। यह युद्ध दृश्य होगा जिसमें यह दोनों सितारे भाग लेते नजर आएंगे। राजामौली की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म को विश्व भर में 10 से ज्यादा भाषाओं में प्रदर्शित किया जाएगा। वैश्विक स्तर पर इस फिल्म का प्रदर्शन आगामी वर्ष 30 जुलाई को होना तय है।