रोबोट 2.0 के फेन्स के लिए खुशखबरी, जानने के लिए पढ़िए
By: Kratika Fri, 08 Sept 2017 1:27:19
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 को लेकर लोगो में उत्सुकता बनी हुई है। इस फिल्म को दीवाली के समय पर रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसकी डेट आगे खिसकाकर अगले साल जनवरी कर दी गई है। रिलीज डेट आगे बढ़ाने की वजह वीएफएक्स के काम का पूरा ना होना है।
लेकिन इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खुशखबरी है। गुरुवार 7 सितबंर को लीका प्रोडक्शन के क्रिएटिव हेड राजू महालिंगम ने ट्विटर पर फिल्म के टीजर, ऑडियो और ट्रेलर की तारीखों के बारे में बताया।जानकारी के अनुसार हम बतादे आपको की अक्टूबर में दुबई में ऑडियो रिलीज होगा। नवंबर में हैदराबाद में टीजर और दिसंबर में चेन्नई के नम्मा सिंगारा में 2.0 का ट्रेलर।