प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ले रहे है इतने करोड़ रूपये

By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 July 2019 12:33:36

प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ले रहे है इतने करोड़ रूपये

सोशल मीडिया अब सिर्फ एक सोशल प्लेटफॉर्म नहीं रहा यह एक कमाई का जरिया बन गया है। इंस्टाग्राम-फेसबुक जैसे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर विज्ञापन तेजी से हो रहे हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां सेलिब्रिटीज से पैसे देकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करवाने लगी हैं। इसके लिए सेलिब्रिटी को मोटे पैसे भी दिए जा रहे हैं। जिससे सेलिब्रिटीज की कमाई में इजाफा हुआ है। सेलिब्रिटीज की कमाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करने के लिए 1.8 करोड़ रुपये लेती हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर प्रियंका के 4 करोड़ 30 लाख फॉलोअर्स हैं और इसी साल उन्हें मोस्ट फॉलो अकाउंट का अवार्ड भी मिला है। हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने इस रिपोर्ट पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

दरअसल, ब्रिटेन की सोशल मीडिया मैनेजमेंट कंपनी हूपर एचक्यू (Hopper HQ) ने ‘2019 इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2019 (Instagram Rich List)’ जारी की है जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह मिली है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है मॉडल और बिजनेस वूमन काइली जेनर का। काइली रियलिटी टीवी स्टार किम, कोल और कर्टनी कार्दशियन की चचेरी बहन हैं। साल 2019 में फोर्ब्स द्वारा जारी ‘यंगेस्ट सेल्फ-मेड बिलिनियर’ की लिस्ट में काइली का नाम है। इस लिस्ट में स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो का नाम भी है। रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 176 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्हें एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 6,73,49,082 रुपए मिलते हैं।

हूपर एचक्यू की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए 1.87 करोड़ रुपये लेती है। वहीं रिपोर्ट में विराट कोहली की भी कमाई की जानकारी दी गई है जिसके मुताबिक विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने के लिए 1.35 करोड़ रुपये लेते हैं। विराट को इसी साल ‘एंगेज्ड अकाउंट ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला है।

instagram,instagram post,priyanka chopra instagram,hopper hq,instagram rich list,instagram rich list 2019,virat kohli,virat kohli instagram post income,priyanka chopra instagram posts income,social media,priyank chopra news in hindi,virat kohli news in hindi,entertainment ,प्रियंका चोपड़ा,विराट कोहली

ऑनलाइन बिक रही हैं इंसानी खोपड़ियां

वही इंस्टाग्राम-फेसबुक जैसे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म अब सेलर्स का अड्डा बन गया है। तरह-तरह की चीजें अब इन ऑनलाइन प्लैटफॉर्म की मदद से बेची जा रही है। इन्ही में एक ऐसी चीज की बिक्री ऑनलाइन में तेजी से बढ़ गई है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है वो है इंसानी खोपड़ियां। द सन की खबर के अनुसार इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे अकाउंट हैं जहां इंसानी खोपड़ियों बेची जाती है। और कमाल की बात तो यह है कि इसे खरीदने के लिए बड़ी मात्रा में ग्राहक भी मिल रहे है। इंसानी खोपड़ियों की बिक्री का पूरा मामला ब्रिटेन का है। वैज्ञानिक परीक्षण से लेकर मेडिकल की पढ़ाई के लिए इनको खरीदा जा रहा है। स्टॉकहॉम यूनिवर्सिटी की 2017 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम (यूके) में यह कारोबार 46,000 पाउंड (करीब 40 लाख रुपए) का है। यही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक ये हर साल लगातार बढ़ रहा है। कई अनुसंधानकर्ताओं ने दावा किया है कि यह मार्केट पिछले दो साल में और भी तेजी से बढ़ गया है। वर्तमान समय में हर साल करीब 70 लाख का कारोबार हो रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com