साड़ी पहनकर पानी में खेलती नजर आईं प्रिया प्रकाश वारियर, तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 28 Aug 2018 11:31:28

साड़ी पहनकर पानी में खेलती नजर आईं प्रिया प्रकाश वारियर, तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल

अपनी आंखों के इशारे से रातों-रात लाखों फैंस बनाने वालीं एक्‍ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर Priya Prakash Varrier आते ही इंटरनेट पर छा गई थीं। प्रिया अपनी पहली फिल्‍म के गाने से कुछ ऐसी छायीं कि रातों-रात लाखों लोगों ने इस फिल्‍म के गाने को देख लिया। अब प्रिया प्रकाश वारियर ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी कुछ नई फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह बिलकुल ट्रेडिश्‍नल लुक में नजर आ रही हैं।

priya prakash varrier ,प्रिया प्रकाश वारियर

प्रिया प्रकाश अपने इस नए फोटो में पारंपरिक कसावु साड़ी में नजर आ रही हैं। ऑफ वाइट कलर और गोल्‍डन बॉर्डर वाली इस साड़ी में प्रिया काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस साड़ी को उन्‍होंने रेड कलर के कॉन्‍ट्रास्‍ट ब्‍लाउज के साथ पहना है।

priya prakash varrier ,प्रिया प्रकाश वारियर

याद दिला दें कि प्रिया प्रकाश वारियर अपनी पहली ही मलयालम फिल्‍म 'उरु उदार लव' के एक गाने से सुपरहिट हो गई थीं। इस गाने में वह अपने को-स्‍टार को आंखें नचाती नजर आ रही हैं। यह क्लिप उनके गाने के एक सीन से लिया गया है। 'उरु उदार लव' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्‍म है जो इसी साल 14 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com