मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव का निधन, लिवर और किडनी की समस्या से थे परेशान, 200 फिल्मों में किया काम

By: Pinki Wed, 25 Sept 2019 3:30:18

मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव का निधन, लिवर और किडनी की समस्या से थे परेशान, 200 फिल्मों में किया काम

तेलुगू कॉमेडियन वेणु माधव का लिवर और किडनी से संबंधित बीमारी के चलते 39 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका हैदराबाद के हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा था। वेणु माधव की मंगलवार को ज्यादा तबियत ख़राब होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। डॉक्‍टरों के अनुसार वेणु ने बुधवार दोपहर 12:20 बजे अंतिम सांस ली। तेलुगू देशम पार्टी के चीफ और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनका अंतिम संस्कार से संबंधित जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वेणु माधव के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे टॉलीवुड में शोक की लहर है। वेणु के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

वहीं मीडिया कंसल्टेंट वामसी काका ने ट्वीट करते हुए बताया- 'एक्टर वेणु माधव अब हमारे बीच नहीं रहे।' वेणु माधव का जन्म आंध्र प्रदेश में नलगोंडा जिले के Kodad में हुआ था। फिलहाल वो तेलंगाना के Suryapet जिले में रह रहे थे।

बता दें कि वेणु माधव को आखिरी बार फिल्म Dr।Paramanandaiah Students में देखा गया था। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है। पिछले कुछ सालों में, वेणु माधव ने राजनीति में भी रुचि दिखाई। उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी किए थे।

वेणु माधव ने एक मिमिक्री कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। बाद में उन्होंने एक कॉमेडियन के रूप में फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने फिल्म Sampradayam से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की। ये फिल्म 1996 में रिलीज हुई। बाद में, उन्होंने तमिल और तेलुगु में लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com