मॉडल की हत्या का हुआ खुलासा, सेक्स के लिए मना करने पर उतारा मौत के घाट

By: Priyanka Maheshwari Thu, 18 Oct 2018 3:36:46

मॉडल की हत्या का हुआ खुलासा, सेक्स के लिए मना करने पर उतारा मौत के घाट

बीस साल की एक मॉडल, जिसकी लाश मुंबई के मलाड में सोमवार को एक सूटकेस में मिली थी। मॉडल की पहचान मानसी दीक्षित के तौर पर हुई है। लाश एक ट्रैवल बैग में बरामद की गई। मानसी राजस्थान के कोटा की रहने वाली थी। जो मुंबई में मॉडलिंग कर रही थी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मामले में 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम मुज़म्मिल सैय्यद है। युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि सेक्स के लिए मना करने पर उसने महिला की हत्या कर दी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सेक्स के लिए मना कर पर वह गुस्सा हो गया और उसने मॉडल मानसी के सिर पर एक स्टूल से हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार, मानसी रविवार की रात को सैय्यद से मिलने गई थी जिसके बाद दोनों में कुछ कहासुनी हो गई इसके बाद सैय्यद ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद वह लाश को एक सूटकेस में भरकर कैब करके इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए निकल गया। रास्ते में उसने ड्राइवर को माइंडस्पेस से होकर चलने को कहा जहां काफी झाड़ियां और घने पेड़ हैं। उसने सूटकेस को वहां छोड़ दिया और दूसरा ऑटो रिक्शा करके वहां से निकल आया। लेकिन कैब ड्राइवर ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी और कुछ ही घंटों में वो गिरफ्तार हो गया। पूछताछ के कुछ ही घंटों में उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला की लाश को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com