आपके पसंदीदा बॉलीवुड सितारों के हर महीने आता है इतना बिजली का बिल

By: Ankur Thu, 21 Dec 2017 6:35:34

आपके पसंदीदा बॉलीवुड सितारों के हर महीने आता है इतना बिजली का बिल

भारत में हर कोई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का दीवाना हैं। वो अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। इसलिए आज हम उनके लिए लेकर आये हैं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के घर आने वाला इलेक्ट्रिसिटी बिल। एक आम इंसान के घर इलेक्ट्रिसिटी बिल भी आम सा ही आता हैं, लेकिन प्रशासन की वजह से अगर सेलेब्रिटीज वाला इलेक्ट्रिसिटी बिल आ जाये तो फिक्र की बात हैं। लेकिन ऐसी सेलेब्रिटीज वाली फीलिंग कोई चाहेगा भी नहीं। चलिए छोडिये हम जब बनेंगे तब बनेंगे। आइए जानते हैं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बिजली के बिल के बारे में कि कौन कितना देता हैं

monthly electricity bill of bollywood celebrities,shahrukh khan,aamir khan,Salman Khan,saif ali khan,deepika padukone,katrina kaif ,बॉलीवुड,बिजली का बिल,शाहरुख़ खान,आमिर खान,सलमान खान,सैफ अली खान,दीपिका पादुकोण,कटरीना कैफ

* शाहरुख खान :

किंग खान का घर ‘मन्नत’ जो कि भारत में सबसे महंगे घरों में से है, जो कि बांद्रा में स्थित है। उनके घर में हर महीने इलेक्ट्रिसिटी बिल करीब 43 लाख रुपये आता है। शाहरुख खान का बिल भी बादशाहों की तरह ही आता है जिसे वे अदा करते हैं।

monthly electricity bill of bollywood celebrities,shahrukh khan,aamir khan,Salman Khan,saif ali khan,deepika padukone,katrina kaif ,बॉलीवुड,बिजली का बिल,शाहरुख़ खान,आमिर खान,सलमान खान,सैफ अली खान,दीपिका पादुकोण,कटरीना कैफ

* सलमान खान :

बॉलीवुड के भाई सलमान खान अपने बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट और बिइंग ह्यूमन के हेड ऑफिस के लिए महीनेभर में 29 लाख रुपये बिजली का बिल चुकाते हैं।

monthly electricity bill of bollywood celebrities,shahrukh khan,aamir khan,Salman Khan,saif ali khan,deepika padukone,katrina kaif ,बॉलीवुड,बिजली का बिल,शाहरुख़ खान,आमिर खान,सलमान खान,सैफ अली खान,दीपिका पादुकोण,कटरीना कैफ

* आमिर खान :

Mr. Perfectionist आमिर खान का घर मुंबई में बांद्रा में है और वहीं उनका प्रोडक्शन हाउस भी है। इन दोनों का मिलाकर इलेक्ट्रिसिटी बिल करीब 23 लाख रुपये आता है जिसे वे हर महीने देते हैं।

monthly electricity bill of bollywood celebrities,shahrukh khan,aamir khan,Salman Khan,saif ali khan,deepika padukone,katrina kaif ,बॉलीवुड,बिजली का बिल,शाहरुख़ खान,आमिर खान,सलमान खान,सैफ अली खान,दीपिका पादुकोण,कटरीना कैफ

* अमिताभ बच्चन :

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का घर मुंबई के जुहू में है। उनका घर ‘जलसा’ के नाम से मशहूर है। उनके घर 22 लाख रुपए का बिजली का बिल आता है।

monthly electricity bill of bollywood celebrities,shahrukh khan,aamir khan,Salman Khan,saif ali khan,deepika padukone,katrina kaif ,बॉलीवुड,बिजली का बिल,शाहरुख़ खान,आमिर खान,सलमान खान,सैफ अली खान,दीपिका पादुकोण,कटरीना कैफ

* सैफ अली खान :

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की नवाबगिरी उनके घर आने वाले बिजली बिल पर भी दिखाई देता है। नवाब साहब अपने घर के लिए बिजली पर 30 लाख रुपए खर्च करते है।

monthly electricity bill of bollywood celebrities,shahrukh khan,aamir khan,Salman Khan,saif ali khan,deepika padukone,katrina kaif ,बॉलीवुड,बिजली का बिल,शाहरुख़ खान,आमिर खान,सलमान खान,सैफ अली खान,दीपिका पादुकोण,कटरीना कैफ

* दीपिका पादुकोण :

लाखों दिलों पर राज करने वाली दीपिका पादुकोण अपने घर के लिए बिजली पर 13 लाख खर्च करती हैं।

monthly electricity bill of bollywood celebrities,shahrukh khan,aamir khan,Salman Khan,saif ali khan,deepika padukone,katrina kaif ,बॉलीवुड,बिजली का बिल,शाहरुख़ खान,आमिर खान,सलमान खान,सैफ अली खान,दीपिका पादुकोण,कटरीना कैफ

* कटरीना कैफ :

कटरीना कैफ जो बॉलीवुड में बार्बी डॉल के नाम से जानी जाती हैं। उनका एक अपार्टमेंट हैं जो कि अंधेरी वेस्ट में स्थित है। कटरीना के घर का इलेक्ट्रिसिटी बिल करीब 10 लाख रुपये आता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com