#MeToo: जुड़ा एक और नाम - अभिजीत भट्टाचार्य, फ्लाइट अटेंडेंट ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

By: Priyanka Maheshwari Wed, 10 Oct 2018 5:03:02

#MeToo: जुड़ा एक और नाम - अभिजीत भट्टाचार्य, फ्लाइट अटेंडेंट ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

जब से भारत में #MeToo मूवमेंट शुरू हुआ है तब से बॉलीवुड के कई नामी चेहरे बेनकाब हुए हैं। आलोक नाथ, नाना पाटेकर, सिंगर कैलाश खेर, रजत कपूर और डायरेक्टर विकास बहल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है और वो है सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य। अभिजीत पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप एक पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट की ओर से लगाए गए हैं।

महिला ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा 'यह घटना साल 1998 में कोलकाता के होटल हिंदुस्तान इंटरनैशनल में घटित हुई थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उस समय अभिजीत बहुत सफल सिंगर के तौर पर जाने जाते थे। उन्होंने लिखा कि अभिजीत ने उनकी कलाई पकड़कर अपने पास खींच लिया क्योंकि उन्होंने अभिजीत के साथ डान्स करने और उनके साथ इंटिमेट होने से इनकार कर दिया था। फ्लाइट अटेंडेंट ने आगे लिखा है कि अभिजीत ने लगभग उन्हें किस करते हुए उनके बाएं कान को दांतों से काटते हुए चिल्लाकर कहा, 'B*t*h, तुम अपने आपको समझती क्या हो, रुको मैं तुम्हें सबक सिखाता हूं।' फ्लाइट अटेंडेंट ने आगे लिखा है कि होटल के लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते थे इसलिए उन्होंने पूरी तरह उनकी मदद की और पूरे एक महीने तक के लिए अभिजीत के वहां आने पर बैन लगा दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि इस घटना को उस समय एक बड़े अखबार ने कवर भी किया था और फ्रंट पेज पर इस खबर को छापा था।

metoo,sexual harassment,abhijeet bhattacharya,tanushree dutta,nana patekar ,सेक्सुअल हैरेसमेंट,अभिजीत भट्टाचार्य

मुंबई मिरर ने जब सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर लगे आरोपों को लेकर उनका पक्ष जानना चाहा तो अभिजीत ने न केवल इस मूवमेंट बल्कि महिलाओं को लेकर भी आपत्तिजनक ढंग से बात की है। इतना ही नहीं अभिजीत ने तो यहां तक कह दिया कि उन पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं और इनसे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। अभिजीत ने कहा- 'मैं तब पैदा नहीं हुआ था, मैं अपना बर्थ सर्टिफिकेट दिखा दूंगा।' इस पर जब रिपोर्टर ने पूछा कि यह कोई मजाक नहीं है और वह इस मामले में सिंगर का पक्ष जानना चाहता हे तो अभिजीत ने कहा- 'जब तुम मुझ पर भरोसा नहीं कर रहे हो, तो फिर किसी और पर कैसे कर सकते हो!' आगे अभिजीत ने कहा- 'मुझे क्या पड़ी है। क्यों बोलूं। धीरे-धीरे 5000 लोग हमारे पीछे आएंगे। इस आरोप में मेरा जवाब यही है..माई फुट। आप होते कौन हैं मुझसे यह सवाल पूछने वाले। मैं बोल रहा हूं न माई फुट, मैं जानता ही नहीं कौन है तो फिर सामने वाले को क्यों इतना भाव दूं!'

बहरहाल, अभिजीत पर पहले भी महिलाओं से बदसलूकी करने के आरोप लग चुके हैं। इससे पहले भी एक दुर्गा पंडाल में अभिजीत ने पूजा करने आई एक महिला के साथ गलत व्यवहार किया था, जो काफी सुर्खियों में रहा था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com