19 साल की उम्र में हुई थी यौन उत्पीड़न का शिकार, अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान लेडी गागा ने कही यह बात

By: Priyanka Maheshwari Wed, 17 Oct 2018 4:33:00

19 साल की उम्र में हुई थी यौन उत्पीड़न का शिकार, अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान लेडी गागा ने कही यह बात

एली मैग्जीन द्वारा आयोजित 25 वें 'वुमन इन हॉलीवुड' अवॉर्ड सेरेमनी में सिंगिंग सेंसेशन लेडी गागा Lady Gaga ने अपनी स्पीच से वहां मौजूद लोगों के साथ दुनियाभर को इमोशनल कर दिया। #MeToo आंदोलन पर बात करते हुए लेडी गागा ने कहा कि 19 साल की उम्र में उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी। .गागा कहती हैं कि मैं आपके सामने जरूर खड़ी हूं, लेकिन मेरे शरीर का एक भाग आज भी उस हादसे को लेकर शर्मिंदा महसूस करता है।

View this post on Instagram

#ELLEWIH @elleusa

A post shared by Lady Gaga (@ladygaga) on

View this post on Instagram

#ELLEWIH @elleusa

A post shared by Lady Gaga (@ladygaga) on

उन्हें कई सालों तक ऐसा लगता रहा कि यह सब उनकी गलती से हुआ है। हादसे से उबरने के लिए उन्होंने भावनात्मक उपचार का सहारा लिया था। गागा ने कहा इंडस्ट्री के ही एक ताकतवर इंसान ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, लेकिन आज भी वह उसका नाम लेने से डरती हैं। अपनी 25 मिनट लंबी स्पीच में लेडी गागा ने खुद को यौन उत्पीड़न का शिकार बताया और कहा कि आज भी वह यह दर्द झेल रही हैं। मौके पर लेडी गाना Lady Gaga ओवर साइज सूट पहनकर पहुंचीं और उनके आउटफिट ने सबका अटेंशन बटोरा। अपने भाषण से लेडी गाना ने दर्शकों को इमोशनल किया और खुद भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं। इस सेरेमनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लेडी गागा अपनी कहानी बयां करती दिखाई दे रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com