'कॉफी विद करण 6' : शो में आ सकते हैं संजय-माधुरी, 21 साल बाद इस फिल्म में कर रहे है साथ काम

By: Priyanka Maheshwari Mon, 29 Oct 2018 6:01:50

'कॉफी विद करण 6' : शो में आ सकते हैं संजय-माधुरी, 21 साल बाद इस फिल्म में कर रहे है साथ काम

करण जौहर Karan Johar का सेलेब्रिटी टॉक शो 'कॉफी विद करण Koffee With Karan' इन दिनों काफी चर्चा में है। ये टीवी शो स्टार वर्ल्ड चैनल पर प्रसारित होता है। शो पर अब तक आलिया भट्‌ट, दीपिका पादुकोण, आमिर खान, वरुण धवन और कटरीना कैफ जैसे सेलेब्रिटीज नजर आ चुके हैं। जल्द ही सारा अली खान-सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर-अर्जुन कपूर के एपिसोड भी टेलीकास्ट होंगे।

करण ने की है दोनों से रिक्वेस्ट

सुनने में आया है कि करण इस शो पर संजय दत्त Sanjay Dutt और माधुरी दीक्षित Madhuri Dixit को साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। दोनों कलाकार इन दिनों करण की ही फिल्म कलंक की शूटिंग कर रहे हैं। करण को उम्मीद है कि दोनों उनकी रिक्वेस्ट पर साथ आने के लिए तैयार हो सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे वे कलंक में साथ काम करने के लिए तैयार हो गए। इसके अलावा शो में शाहिद कपूर और ईशान खट्‌टर भी पहली बार साथ नजर आएंगे। इस एपिसोड की शूटिंग अगले महीने या दिसंबर के शुरुआती वीक में की जाएगी।

koffee with karan 6,madhuri dixit,sanjay dutt,karan johar ,करण जौहर,कॉफी विद करण,संजय दत्त,माधुरी दीक्षित

एेसा कुछ होता तो भागकर जाकर कॉफी पीता: कार्तिक आर्यन

इंडस्ट्री में चर्चा थी कि कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण’- का इन्विटेशन ठुकरा दिया है। करण चाहते थे कि कार्तिक और विक्की कौशल साथ में आएं लेकिन कार्तिक, विक्की के साथ नहीं आना चाहते थे। वे चाहते थे कि उनके साथ कोई और बड़ा स्टार आए। इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कार्तिक ने एक इवेंट पर कहा-ये सब अफवाहें हैं। अगर करण ने मुझे अपने शो पर इनवाइट किया होता तो मैं भागकर जाकर कॉफी पीता।

koffee with karan 6,madhuri dixit,sanjay dutt,karan johar ,करण जौहर,कॉफी विद करण,संजय दत्त,माधुरी दीक्षित

तैमूर के फैन है रणवीर सिंह

'कॉफी विद करण 6' शो के दौरान रणवीर सिंह से जब रैपिड राउंड में करण जौहर सवाल करते हुए पूछते हैं, 'अगर आपको किसी एक खान के साथ काम करने का मौका मिले तो आप किसके साथ काम करने चाहेंगे- शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान'। तो इसके जवाब में कि तो इसके जवाब में हाजिरजवाब रणवीर सिंह तुरंत कहते हैं, 'क्या मैं कोई और खान का नाम ले सकता हूं। तैमूर, जब तैमूर एक्टर बन जाएगा तो मैं उसके पिता का रोल करना चाहूंगा और वो मेरे बुढ़ापे का सहारा बनेगा।'

रणवीर सिंह के इस हाजिरजवाबी अंदाज के करण जौहर और अक्षय कुमार भी कायल हो उठे। वैसे शो में रैपिड फायर राउंड के विजेता को एक ऑडी कार मिली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com