जिस महिला रेसलर ने रिंग में पटका उसी के साथ खली के रोड शो में नजर आई राखी सावंत, तस्वीरें

By: Priyanka Maheshwari Fri, 16 Nov 2018 09:17:19

जिस महिला रेसलर ने रिंग में पटका उसी के साथ खली के रोड शो में नजर आई राखी सावंत, तस्वीरें

रेस्लर द ग्रेट खली आजकल देश के युवाओं में खेलों के प्रति जागरूक करने में लगे हुए है। द ग्रेट खली ( The Great Khali ) हरियाणा में रेसलिंग मैच ( Wrestling Match ) करवा रहे है। उन्होंने करनाल रेसलिंग मैच को लेकर रोड शो भी किया। इस रोड शो में राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) भी उनके साथ मौजूद थी। जहां-जहां खली का काफिला पहुंचा, लोगों का हुजूम फ़ोटो खिंचवाने और उन्हें देखने में लग गया। लेकिन उस शो में हैरान करने वाली बात ये थी कि जिस विदेशी महिला रेसलर ने उन्हें रिंग पर पटका था वो उसी के साथ ओपन जीप में बैठी हुई थी।

karnal,rakhi sawant,khali road show,the great khali,rebel,wrestling match,haryana ,रेस्लर द ग्रेट खली,द ग्रेट खली,हरियाणा,रेसलिंग मैच ,राखी सावंत

रेबेल ( Rebel ) और राखी ( Rakhi Sawant ) दोनों खली के रोड में शामिल थी। राखी ने इस दौरान बताया कि वो अब बिल्कुल फिट हैं। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह मैच करवाये जा रहे हैं। इस दौरान राखी ने रेबेल को चुनौती भी दी और कहा कि मै उससे कल यानि शुक्रवार को फाइट करूंगी। बता दे, करनाल में आज यानी शुक्रवार को रेसलिंग मैच होगा, जिसमें विदेशी रेसलर शामिल होंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री को भी मुख्य अतिथि के तौर आमंत्रित किया गया है। वहीं राखी सांवत ( Rakhi Sawant ) , सपना चौधरी ( Sapna Chaudhary ), अर्शी खान ( Arshi Khan ) के साथ पंजाबी सिंगर अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं कुछ दिन पहले रेसलिंग में घायल हुईं राखी सांवत ने कहा कि अब वह बिल्कुल ठीक हैं और रेबल को चैलेंज देती हूं'।

karnal,rakhi sawant,khali road show,the great khali,rebel,wrestling match,haryana ,रेस्लर द ग्रेट खली,द ग्रेट खली,हरियाणा,रेसलिंग मैच ,राखी सावंत

मीडिया से बातचीत में खली ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को कल होने वाले मैच में आने के लिए कहा। मीडिया से बातचीत में राखी सांवत ने कहा कि कल के मैच में भारी संख्या में लोग आएंगे। मुख्यमंत्री हरियाणा भी शिरकत करें। राखी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह मैच करवाए जा रहे हैं।

karnal,rakhi sawant,khali road show,the great khali,rebel,wrestling match,haryana ,रेस्लर द ग्रेट खली,द ग्रेट खली,हरियाणा,रेसलिंग मैच ,राखी सावंत

बता दें कि पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल परिसर में आयोजित सीडब्ल्यूई के बैनर तले रेसलिंग की बिग फाइट में अभिनेत्री राखी सावंत को एक विदेश महिला को चैलेंज देना भारी पड़ गया। विदेशी महिला रेसलर ने राखी सावंत को रिंग में उठा-उठाकर पटका, जिससे उन्हें चोट आ गई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com